Abp C Voter Survey: विधानसभा चुनाव में केंद्रीय मंत्रियों-सांसदों को उतारने का BJP को होगा फायदा? सर्वे ने चौंकाया
Abp C Voter Survey Result: मध्य प्रदेश में बीजेपी ने तीन केंद्रीय मंत्रियों और चार सांसदों को विधानसभा चुनाव का टिकट दिया है. क्या यह बीजेपी को फायदा पहुंचाएग. क्या कहती है सर्वें रिपोर्ट?
MP Elections 2023: साल के अंत में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh), राजस्थान (Rajasthan) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में विधानसभा चुनाव कराए जाएंगे. बीजेपी ने अब तक मध्य प्रदेश में प्रत्याशियों की दो सूची जारी कर दी है जबकि छत्तीसगढ़ में भी उम्मीदवार की एक लिस्ट घोषित की है. वहीं, मध्य प्रदेश में कुछ मौजूदा केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों को भी टिकट दिया गया है. माना जा रहा है कि बीजेपी ने खास रणनीति के तहत टिकट दिया है. लेकिन क्या इससे बीजेपी को मध्य प्रदेश चुनाव में फायदा होगा? इसी को लेकर एबीपी न्यूज ने सी-वोटर के साथ मिलकर एक सर्वे किया है. आइए जानते हैं क्या कहते हैं सर्वे के नतीजे...
सी-वोटर के सर्वे में हिस्सा लेने वाले 41 फीसदी लोग मानते हैं कि यह प्रयोग बीजेपी के हित में जाएगा और उन्हें लगता है कि इससे बहुत ज्यादा फायदा होगा. वहीं, 17 फीसदी लोगों को लगता है कि इससे कुछ हद तक फायदा हो सकता है. 34 फीसदी लोग मानते हैं कि इससे कोई फायद नहीं होगा. जबकि 8 फीसदी ने अपना जवाब 'कह नहीं सकते' में दिया है.
केंद्रीय मंत्रियों-सांसदों को विधानसभा चुनाव में उतारने का BJP को फायदा होगा?
बहुत ज्यादा फायदा- 41%
कुछ हद तक फायदा- 17%
फायदा नहीं- 34%
कह नहीं सकते- 8%
इन मंत्रियों और सांसदों को मिला टिकट
बीजेपी ने मंध्य प्रदेश में प्रयोग करते हुए तीन केंद्रीय मंत्रियों को टिकट दिया है. दिमनी से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को टिकट दिया गया है जबकि नरसिंहपुर से मंत्री प्रह्लाद पटेल को प्रत्याशी बनाया है. वहीं, राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते को निवास से मैदान में उतारा है. सांसदों की बात करें तो जबलपुर से सासंद राकेश सिंह को जबलपुर पश्चिम विधानसभा सीट और सीधी से सांसद रीति पाठक को सीधी सीट से मैदान में उतारा जा रहा है. इनके अलावा सतना से सासंद गणेश सिंह और होशंगाबाद से सांसद उदय प्रताप सिंह भी इस बार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे.
नोट-इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को 24 का सेमीफाइनल कहा जा रहा है. सभी पार्टियों ने चुनाव के लिए कमर कस ली है. इस मुद्दे पर abp न्यूज़ के लिए C VOTER ने ऑल इंडिया सर्वे किया है. इस सर्वे में 2 हजार 686 लोगों की राय ली गई है. सर्वे शनिवार से आज दोपहर तक किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसद है.
ये भी पढ़ें- Indore Bus Accident: इंदौर में पिकनिक मनाने जा रहे स्कूली बच्चों की बस पलटी, 12 घायल, 3 गंभीर