Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए राजनीतिक दलों की तैयारियां शुरू हो गई हैं और सभी पार्टियां हर राज्य की जनता को लुभाने में भी लग गई हैं. लोकसभा चुनाव में एक साल से भी कम समय बचा है और इसी बीच ये समय भी आ गया है जब आम जनता सभी दलों के हाव-भाव देखते हुए अपना मन बना रही है. ऐसा ही सियासी माहौल मध्य प्रदेश में तैयार हो गया है, क्योंकि यहां लोकसभा से राज्य के मुख्यमंत्री का चयन होना है. माहौल का जायजा लेने और मध्य प्रदेश की जनता का मूड जानने के लिए एबीपी न्यूज ने एक सर्वे कराया, जिसमें लोगों से कई सवाल किए गए. एक अहम सवाल ये भी रहा कि साल 2024 में जनता किसके हाथ में देश की कमान देना चाहती है? आइए जानते हैं.


मध्य प्रदेश की जनता से सवाल किया गया कि अगले साल वह प्रधानमंत्री की कुर्सी पर किसे देखना चाहती है? इस सवाल के जवाब में ज्यादातर लोगों ने (यानी करीब 57 प्रतिशत लोगों ने) नरेंद्र मोदी को अपनी पहली पसंद बताया. वहीं, दूसरे नंबर पर राहुल गांधी का नाम आया, जिनपर करीब 18 फीसदी लोगों ने विश्वास जताया. इसके अलावा योगी आदित्यनाथ को 8 प्रतिशत लोगों ने अपनी पसंद बताया और करीब 3 फीसदी ने कहा कि वह अरविंद केजरीवाल को पीएम की कुर्सी पर बैठाना चाहेंगे. इतना ही नहीं, करीब 14 फीसदी लोगों ने अपनी राय रखते हुए इन चारों को पीएम चेहरा नहीं माना और अन्य को चुना.


ये रहे सर्वे के हैरान करने वाले आंकड़े
मध्य प्रदेश की जनता का पसंदीदा पीएम चेहरा कौन? 
नरेंद्र मोदी- 57%
राहुल गांधी-18%
योगी- 8%
केजरीवाल- 3%
अन्य- 14%


डिस्क्लेमर: abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने मध्य प्रदेश में सबसे बड़ा ओपिनियन पोल किया है. ओपिनियन पोल के नतीजे पूरी तरह से लोगों से की गई बातचीत और उनके द्वारा व्यक्त की गई राय पर आधारित हैं. इसके लिए abp न्यूज़ ज़िम्मेदार नहीं है. सर्वे में 17 हजार 113 लोगों की राय ली गई है. सर्वे 26 मई से 26 जून तक किया गया है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है. 


ये भी पढ़ें: ABP Cvoter Survey: मध्य प्रदेश में CM शिवराज सिंह चौहान के काम से लोग कितने संतुष्ट? सर्वे में मिला ये जवाब