Abp C Voter Survey: एमपी में BJP चुनाव जीतती है तो शिवराज सिंह चौहान होंगे सीएम चेहरा? सर्वे ने चौंकाया
Abp C Voter Survey News: मध्य प्रदेश में बीजेपी अगर जीतती है तो किसे अपने सीएम फेस बनाएगी? इसको लेकर एबीपी न्यूज और सी वोटर ने सर्वे कराया है. इसके परिणाम हैरत में डालने वाले हैं.
MP Elections 2023: मध्य प्रदेश में बीजेपी (BJP) ने सीएम फेस (CM Face) के लिए किसी के नाम की घोषणा नहीं की है. मौजूदा सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) जोर-शोर से प्रचार में जुटे हुए हैं. हालांकि उनके नाम को लेकर भी चुनाव आते-आते कोई घोषणा नहीं हुई. हालांकि अगर बीजेपी चुनाव जीतती है तो क्या शिवराज सिंह चौहान को सीएम पद का चेहरा होंगे? य़ही सवाल एबीपी न्यूज ने सी वोटर के साथ अपने सर्वे में पूछी जिसके नतीजे चौंकाने वाले आए.
सर्वे में शामिल करीब 50 फीसदी लोगों ने कहा कि बीजेपी शिवराज सिंह को सीएम पद का चेहरा नहीं बनाएगी. 35 प्रतिशत लोगों ने कहा कि बीजेपी शिवराज सिंह को सीएम फेस बनाएगी, जबकि 49 फीसदी लोगों को लगता है कि बीजेपी शिवराज सिंह को दोबारा मौका नहीं देगी यानी कि कोई और बीजेपी की जीतने की स्थिति में सीएम बनेगा. हालांकि 16 फीसदी लोगों ने 'कह नहीं सकते' में अपना जवाब दिया.
मध्य प्रदेश में विधानसभा की 230 सीटें है. चुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों की तरफ से चरणबद्ध तरीके से उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की जा रही है. यहां 17 नवंबर को मतदान होगा और मतगणना 3 दिसंबर को कराई जाएगी.
एमपी में अगर BJP चुनाव जीतती है तो शिवराज सिंह चौहान सीएम पद का चेहरा होंगे? सर्वे ने चौंकाया
हां- 35%
नहीं- 49%
कह नहीं सकते- 16%
(Disclaimer: 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवार उतार रही हैं और चुनावी घोषणाएं कर रही हैं...इन मुद्दों पर abp न्यूज़ के लिए C VOTER ने राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में सर्वे किया है. इस सर्वे में 2 हजार 812 लोगों की राय ली गई है. सर्वे शनिवार से आज दोपहर तक किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसद है.)