ABP C-Voter Survey: शिवराज के राज की होगी वापसी या कमलनाथ को मिलेगा ताज? चौंकाने वाले हैं सर्वे के आंकड़े
ABP News Survey: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहलेल किए गए ABP-C Voter के सर्वे में राज्य के जनता का मूड जानन की कोशिश की गई है. पब्लिक ने बताया कि उनका पसंदीदा मुख्यमंत्री चेहरा कौन है.
MP Assembly Elections 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा 2023 सिर पर हैं और इससे पहले सभी दल जनता को लुभाने की पुरजोर कोशिश में जुटे हैं. एक तरफ सीएम शिवराज एमपी की जनता को लाभ देने के लिए अलग-अलग तरह की घोषणाएं कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ कमलनाथ ने सरकार बनने पर जनता को कई रह की योजनाओं से जोड़ने के दावे किए हैं. अब देखने वाली बात यह है कि एमपी की पब्लिक किस दल की ओर ज्यादा झुक रही है? चुनाव से पहले यही जानने के लिए और राजनीतिक माहौल की नब्ज टटोलने के लिए एबीपी-सी वोटर ने एक सर्वे किया जिसमें कई हैरान करने वाले आंकड़े सामने आए.
सर्वे में जनता से सवाल किया गया कि सीएम मध्य प्रदेश में किस राजनीतिक पार्टी को सत्ता की कमान हासिल होगी? जनता की ओर से इसका जवाब ऐसा मिला जो राज्य की राजनीति में असमंजस की स्थिति पैदा कर सकता है. दरअसल, बीजेपी और कांग्रेस को पसंद करने वाले लोगों की संख्या एक जैसी रही. 44 फीसदी लोगों ने बीजेपी को अपनी पसंद बताया तो 44 प्रतिशत लोगों ने ही यह राय रखी कि कांग्रेस को मध्य प्रदेश में सरकार बनानी चाहिए. इसके अलावा, 10 प्रतिशत लोगों ने कहा कि इन दोनों दलों से हटकर किसी तीसरी पार्टी की सरकार बननी चाहिए. वहीं, 2 प्रतिशत लोगों ने बसपा को अपनी पसंद बताया.
ये रहे सर्वे के आंकड़े
बीजेपी-44%
कांग्रेस-44%
बीएसपी-2%
अन्य-10%
मध्य प्रदेश में बीजेपी-कांग्रेस को कितनी सीटें मिलने का अनुमान?
वहीं, अगर मध्य प्रदेश की विधानसभा सीटों को लेकर बात की जाए तो जनता से सवाल किया गया कि किस दल को राज्य में कितनी सीटें मिल सकती हैं? इसपर जनता ने जवाब दिया कि एमपी की कुल 230 सीटों में से बीजेपी को 106-118 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, कांग्रेस के लिए भी तकरीबन इतनी ही सीटों का अनुमान लगाया गया है. कमलनाथ के नेतृत्व वाली एमपी कांग्रेस को 108-120 सीटें मिल सकती हैं, ऐसा मध्य प्रदेश की जनता का मानना है. वहीं, बसपा को शून्य से लेकर चार और अन्य को भी 0 से 4 सीटें मिलने का अनुमान है.
ये हैं सर्वे के आंकडे़
बीजेपी-106-118
कांग्रेस-108-120
बीएसपी-0-4
अन्य-0-4