ABP News Survey: मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. चुनावों को लेकर दोनों ही प्रमुख पार्टियां बीजेपी-कांग्रेस मैदान में उतर चुकी हैं. लाड़ली बहना योजना समेत कई जनहित योजनाएं चलाने के बाद भी बीजेपी की शिवराज सरकार इस बार के चुनावों में अपनी जीत को लेकर आश्वस्त नजर नहीं आ रही है. वैसे तो बीजेपी के वरिष्ठ नेता विनय सहस्त्रबुद्धे ने साफ कर दिया है कि मध्य प्रदेश के चुनाव में चेहरा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ही होंगे, लेकिन एबीपी न्यूज के लिए सी वोटर द्वारा किए गए सर्वे बीजेपी के लिए कुछ और ही सुझाव दे रहे हैं.


सर्वे में मिला चौंकाने वाला जवाब
सी वोटर द्वारा किए गए ऑल इंडिया सर्वे में लोगों से सवाल किया गया कि बीजेपी को मध्य प्रदेश में किसके चेहरे पर चुनाव लड़ना चाहिए. उनके सामने नरेंद्र मोदी, शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया का विकल्प रखा गया. इस सवाल के जवाब में 37% लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, 24% लोगों ने सीएम शिवराज सिंह चौहान, 20% लोगों ने ज्योतिरादित्य सिंधिया और 19% लोगों ने पता नहीं कहा. सी वोटर ने इसी हफ्ते यह सर्वे किया है. इस सर्वे में 2064 लोगों से उनकी राय ली गई. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.


12 जून से मध्य प्रदेश में चुनाव अभियान का शंखनाद करेंगी प्रिंयका
उधर कांग्रेस ने भी मध्य प्रदेश चुनावों को लेकर पूरी तैयार कर ली है. प्रियंका गांधी 12 जून को मां नर्मदा की पूजा के साथ जबलपुर से मध्य प्रदेश में अपने चुनावी अभियान का शंखनाद करेंगी. साल 2018 के विधानसभा चुनाव में राहुल गांधी ने भी नर्मदा पूजन के साथ अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत की थी. उन चुनावों में कांग्रेस ने शानदार प्रदर्शन किया था और सरकार बनाई थी लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया की बगावत के बात कांग्रेस की सरकार गिर गई थी और सिंधिया के सहयोग से शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री बन गए थे.


यह भी पढ़ें:


MP News: सीएम शिवराज ने पत्नी साधना के जन्मदिन को बनाया यादगार, महिलाओं के खाते में आएंगे 1 हजार रुपये