ABP C Voter Survey: इस साल के अंत तक मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होना (Madhya Pradesh Assembly Election 2023) है. इस चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. यहां मुख्य मुकाबला बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के बीच ही माना जा रहा है. कांग्रेस पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Ex CM Kamal Nath) के नेतृत्व में चुनाव मैदान में है. वहीं बीजेपी ने अभी तक किसी को मुख्यमंत्री पद का चेहरा नहीं बनाया है. इस बीच एबीपी न्यूज और सी वोटर ने एक सर्वे किया है. इसमें लोगों से एक सवाल यह पूछा गया कि क्या मध्य प्रदेश के चुनाव में बीजेपी को मुख्यमंत्री पद का चेहरा प्रोजेक्ट करना चाहिए ? इस सवाल के जवाब बड़े दिलचस्प मिले. आइए जानते है कि लोगों का क्या कहना है.
लोगों से सवाल क्या किया गया था
इस सवाल पर जवाब देने वाले 61 फीसदी लोगों की राय थी कि बीजेपी को सीएम पद का चेहरा प्रोजेक्ट करना चाहिए. वहीं 26 फीसदी लोगों की राय थी कि नहीं बीजेपी को इस चुनाव में सीएम पद पर किसी का चेहरा नहीं प्रोजेक्ट करना चाहिए. इस सवाल का जवाब देने वाले 13 फीसदी लोगों ने पता नहीं के रूप में जवाब दिया.
क्या मध्य प्रदेश में बीजेपी को सीएम का चेहरा प्रोजेक्ट करना चाहिए ?
- हां: 61 फीसदी
- नहीं: 26 फीसदी
- पता नहीं: 13 फीसदी
मध्य प्रदेश का विधानसभा चुनाव
उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार चल रही है. बीजेपी ने 2023 के चुनाव के लिए अभी तक किसी को मुख्यमंत्री पद का चेहरा तो नहीं बनाया है, लेकिन माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री होने की वजह से शिवराज सिंह चौहान के चेहरे पर ही वह चुनाव मैदान में जाएगी. हालांकि एक बड़ा और कड़ा फैसला लेते हुए बीजेपी ने पिछले हफ्ते नरेंद्र सिंह तोमर को चुनाव अभियान समिति का चेयरमैन घोषित किया है.
डिस्क्लेमर: सी वोटर के इस त्वरित सर्वे में 4029 लोगों से बात की गई है. सर्वे पिछले हफ्ते किया गया है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.
ये भी पढ़ें