ABP News Cvoter Survey: मध्य प्रदेश के छतरपुर में बागेश्वर धाम सरकार के पंडित धीरेंद्र शास्त्री इस चुनावी साल में खूब सुर्खियों में रहे. इसके अलावा भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग को लेकर बाबा बागेश्वर चर्चाओं में बने रहते हैं, लेकिन इस बीच सवाल ये उठता है कि चुनावी साल में बाबा की ये मांग क्या चुनावी मुद्दा बनेगा. या फिर पंडित धीरेंद्र शास्त्री के बयानों से आने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस में से किसे ज्यादा फायदा होगा. इन्हीं सवालों के साथ एबीपी न्यूज के लिए सी वोटर जनता के बीच गया और इसका जवाब तलाश किया. तो आइए जानते हैं जनता ने इन सवालों का क्या जवाब दिया.


बाबा बागेश्वर के बयानों का चुनाव में किसे होगा फायदा


बीजेपी- 38%
कांग्रेस- 33%
दोनों को नहीं- 20%
पता नहीं- 09%


बाबा बागेश्वर जिस हिंदू राष्ट्र की बात करते हैं क्या वो चुनाव मुद्दा बनेगा


हां- 35%
नहीं- 42%
पता नहीं- 23%  


 


इसके अलावा इस सर्वे में ये भी पूछा गया था कि इस बार मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव बीजेपी और कांग्रेस को कितनी सीटें मिलेंगी. आइए जानते हैं सी वोटर के सर्व के मुताबिक किस पार्टी को कितने सीटें मिलेंगी और किस पार्टी का कितना वोट शेयर होगा.



मध्य प्रदेश में कुल सीट- 230


बीजेपी-106-118
कांग्रेस-108-120
बीएसपी-0-4
अन्य-0-4



मध्य प्रदेश में वोट शेयर


बीजेपी-44%
कांग्रेस-44%
बीएसपी-2%
अन्य-10%



नोट: ABP न्यूज़ के लिए ये सर्वे सी-वोटर ने किया है. सर्वे के नतीजे पूरी तरह से लोगों से की गई बातचीत और उनके द्वारा व्यक्त की गई राय पर आधारित हैं. इसके लिए abp न्यूज़ ज़िम्मेदार नहीं है. इस सर्वे में 17 हजार 113 लोगों की राय ली गई है. सर्वे 26 मई से 26 जून तक किया गया है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.


ये भी पढ़ें


ABP Cvoter Survey: ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ चंबल में कांग्रेस को कितनी सीट? जान लीजिए सर्वे का नतीजा