ABP Cvoter Opinion Polls: मध्य प्रदेश में हाल फिलहाल में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने प्रदेश में दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाई है. इस बार पार्टी ने 'मोदी की गारंटी' पर चुनाव लड़ा था, लेकिन शिवराज सिंह चौहान की लाडली बहना योजना ने भी भरपूर साथ दिया. प्रदेश की 230 सीटों में से 163 सीट पर जीत दर्ज करने के बाद अब पार्टी पूरी तरह से लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है.


विधानसभा चुनाव में बंपर जीत के बाद बीजेपी अब लोकसभा की 29 सीटों पर काबिज होने के लिए पुरजोर कोशिश कर रही है. दिग्गज नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं तक ने 2024 में एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए हुंकार भर दी है. इस बीच मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर जनता का झुकाव किस तरफ है इसको लेकर एबीपी न्यूज के सी वोटर ने एक ओपिनियन पोल किया है. इस सर्वे में जनता ने 2024 चुनाव को लेकर अपनी राय दी है. 


BJP को लेकर जनता की क्या है राय?


एबीपी न्यूज सी वोटर का ओपिनियन पोल बीजेपी की तरफ ज्यादा दिख रहा है. ओपिनियन पोल के मुताबिक लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 58 फीसदी, कांग्रेस को 36 और अन्य दलों को 6 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान है. वहीं सीटों की बात करें तो बीजेपी को 27-29, कांग्रेस को 0-2 और अन्य को 0 मिल सकती है.


किसे प्रतिशत वोट?


बीजेपी- 58 फीसदी
कांग्रेस-36 फीसदी
अन्य- 6 फीसदी


किसे कितनी सीट?


बीजेपी- 27-29
कांग्रेस-0-2
अन्य- 0-0


डिस्क्लेमर- राजनीतिक पार्टियां 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं. हर दल अपने अपने हिसाब से रणनीति बनाने में जुटा है. चुनाव की तारीखों के एलान में करीब ढाई महीने का वक्त बचा है . ऐसे में abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने किया है 2024 का पहला ओपिनियन पोल. सर्वे में सभी 543 लोकसभा सीटों पर 13 हजार 115 लोगों से बात की गई है. सर्वे 15 दिसंबर से 21 दिसंबर के बीच किया गया है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.


ये भी पढ़ें: MP Cabinet Minister List: मोहन यादव की कैबिनेट विस्तार पर चर्चा के बीच बड़ा सवाल, क्या CM के गृह जिले के विधायक बनेंगे मंत्री?