ABP Lok Sabha Chunav Survey 2024: नकुलनाथ से लेकर प्रज्ञा ठाकुर तक...आज हुए लोकसभा चुनाव तो क्या होंगे नतीजे? सर्वे ने किया हैरान
ABP C Voter Opinion Poll 2024: मध्य प्रदेश में लोकसभा की 29 सीटों में से 28 सीटें बीजेपी के पास है. 2024 लोकसभा चुनाव में दिग्गजों में से कौन आगे रहेगा एबीपी सीवोटर के ओपिनियन पोल में जानते हैं.
![ABP Lok Sabha Chunav Survey 2024: नकुलनाथ से लेकर प्रज्ञा ठाकुर तक...आज हुए लोकसभा चुनाव तो क्या होंगे नतीजे? सर्वे ने किया हैरान ABP Cvoter Lok Sabha Elections 2024 Opinion Poll Madhya Pradesh Nakul Nath Pragya Singh Thakur VD Sharma BJP Congress ABP Lok Sabha Chunav Survey 2024: नकुलनाथ से लेकर प्रज्ञा ठाकुर तक...आज हुए लोकसभा चुनाव तो क्या होंगे नतीजे? सर्वे ने किया हैरान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/26/3ae5c8e5133aa753a903c915ae9fe5201703600927502304_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ABP C Voter Opinion Poll: मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने अनुमान से कहीं ज्यादा बड़ी जीत हासिल की. अब सभी को लोकसभा चुनाव का इंतजार है. 2024 के आम चुनाव को लेकर राजनीतिक दल तैयारियों में जुट गए हैं. हालांकि चुनावी नतीजों पर नजरें वीआईपी सीटों पर भी रहती है. इन सीटों पर जनता का मूड क्या है ये जानने के लिए एबीपी न्यूज़ सीवोटर ने ओपिनियन पोल किया है. इस पोल के जरिए ये जानने की कोशिश की गई है इन सीटों पर कौन आगे रहेगा आइए जानते हैं.
एबीपी सीवोटर के ओपिनियन पोल में मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा सीट से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ ठीक ठाक अंतर से आगे दिख रहे हैं. वहीं बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा खजुराहो सीट से बड़े अंतर से आगे नजर आ रहे हैं. इसके अलावा मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सीट से प्रज्ञा सिंह ठाकुर कम अंतर से आगे दिख रही हैं.
दरअसल, मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच होगा. ये चुनाव कांग्रेस के लिए चुनौतीपूर्ण होगा, क्योंकि पार्टी को विधानसभा में करारी हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि इस हार के बाद कांग्रेस आलाकमान ने कमलनाथ को हटाकर जीतू पटवारी को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष की कमान सौंपी है.
Disclaimer: राजनीतिक पार्टियां 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं. हर दल अपने अपने हिसाब से रणनीति बनाने में जुटा है. चुनाव की तारीखों के एलान में करीब ढाई महीने का वक्त बचा है. ऐसे में abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने किया है 2024 का पहला ओपिनियन पोल. पिछले तीन दिनों से हम दर्शकों को देश का मूड बता रहे हैं. कल देश की फाइनल तस्वीर दिखाने के बाद आज बारी है दिग्गजों की सीट के ओपिनियन पोल की. आज हम देश की 50 VVIP सीटों का ओपिनियन पोल दिखाने जा रहे हैं. इस सर्वे में संबंधित क्षेत्र के वोटरों की राय शामिल है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)