ABP Cvoter Opinion Polls: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. बीजेपी और कांग्रेस ने टिकट बंटवारें के बाद अब प्रचार में पूरा जोर लगा दिया है. अमित शाह से लेकर जेपी नड्डा तक ने बीजेपी को जिताने के लिए चुनावी राज्यों में मोर्चा संभाल लिया है. इस बीच एबीपी न्यूज सीवोटर ने मध्य प्रदेश के अलग-अलग रीजन का सर्व किया है, जिसमें जनता से उनका चुनावी मूड जानने की कोशिश की है.


दरअसल, एबीपी न्यूज़ सीवोटर के सर्वे में सवाल किया गया था कि मध्य प्रदेश के भोपाल चंबल मालवा, निमाड़, महाकौशल, बघेलखंड में कांग्रेस और बीजेपी में से किसे जीत मिलेगी. सर्वे के मुताबिक इस बार मध्य प्रदेश के कई रीजन में बीजेपी के मुकाबले कांग्रेस को ज्यादा सीटें मिल सकती हैं. आइए जानते हैं किस रीजन में बीजेपी कांग्रेस में से किस पार्टी को कितनी सीटें मिल सकती हैं.


रीजन- चंबल


सीट- 34
कांग्रेस-47%
बीजेपी-37%
अन्य-16%


सीट- 34


कांग्रेस-26-30
बीजेपी-4-8
अन्य-0-2


रीजन-बघेलखंड


सीट- 56
कांग्रेस-44%
बीजेपी-39%
अन्य-17%


सीट- 56
कांग्रेस-32-36
बीजेपी- 19-23
अन्य-0-3


रीजन-महाकौशल


सीट- 42
कांग्रेस-45%
बीजेपी-41%
अन्य-14%


सीट- 42
कांग्रेस-22-26
बीजेपी-16-20
अन्य-0-1


रीजन-भोपाल


सीट- 25
कांग्रेस-41%
बीजेपी-48%
अन्य-11%


सीट- 25
कांग्रेस-3-7
बीजेपी-18-22
अन्य-0-1


रीजन-मालवा


सीट- 45
कांग्रेस-44%
बीजेपी-46%
अन्य-10%


सीट- 45
कांग्रेस-15-19
बीजेपी-26-30
अन्य-0-1


रीजन-निमाड़


सीट- 28
कांग्रेस-45%
बीजेपी-43%
अन्य-12%


सीट- 28
कांग्रेस-14-18
बीजेपी-10-14
अन्य-0-1


Disclaimer- 5 राज्यों में चुनाव प्रचार जोरों पर है. कल शाम छत्तीसगढ़ में पहले चरण की सीटों के साथ ही मिजोरम में चुनाव प्रचार थम जाएगा. abp न्यूज़ के लिए सभी 5 राज्यों में सी वोटर ने फाइनल ओपिनियन पोल किया है. इस सर्वे में करीब 63 हजार लोगों से बात की गई है. ये बातचीत 9 अक्टूबर से 3 नवंबर के बीच की गई है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.


ये भी पढ़ें


MP Election 2023: 'क्यों करें किसानों का कर्ज माफ? हम तो जीतते...,' राजीव शुक्ला ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप