(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ABP Cvoter Survey: मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार के कामकाज से कितने लोग संतुष्ट? सर्वे में झटका या खुशखबरी, जानें
ABP Survey: मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में बीजेपी ने 2020 में सरकार बनाई थी. सरकार बनने के बाद अलग-अलग तरह की योजनाएं लाई गईं जिसके दम पर 2023 का चुनाव लड़ने की तैयारी की जा रही है.
MP Elections 2023: मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) इन दिनों अलग-अलग जिलों का दौरा कर लाडली लक्ष्मी योजना (Ladli Laxmi Yojana) और लाडली बहना (Ladli Behna Yojana) का प्रचार कर रहे हैं. साथ ही बीते तीन साल में उनकी सरकार ने जो कामकाज किए हैं उसका भी जोर-जोश से प्रचार चल रहा है. इसका सीधा मकसद विधानसभा चुनाव से पहले जनता को साधना है. हालांकि जनता मौजूदा सरकार के काम पर उसे वोट देती है या नहीं यह तो विधानसभा चुनाव के नतीजे से ही पता चलेगा, लेकिन फिलहाल सरकार के कामकाज को लेकर जनता का क्या मूड है, इससे जानने के लिए एबीपी ने सी-वोटर के साथ मिलकर एक ओपिनियन पोल किया. सर्वे के नतीजे में ये बातें निकलकर सामने आईं. सर्वे में अलग-अलग तरह के सवाल पूछे गए. पोल में शामिल लोगों से एक सवाल यह पूछा गया कि वे राज्य सरकार के कामकाज से कितना संतुष्ट हैं?
सर्वे में बीजेपी के लिए खुशखबरी
सर्वे में हिस्सा लेने वाले 40 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे सीएम शिवराज सिंह चौहान की सरकार के कामकाज से बहुत संतुष्ट हैं जबकि 27 प्रतिशत लोगों का कहना है कि वे काम से कम संतुष्ट हैं. इस सर्वे में 31 प्रतिशत लोग ऐसे थे जो बीजेपी की सरकार के काम से असंतुष्ट नजर आए जबकि दो प्रतिशत लोगों ने सवाल का जवाब 'पता नहीं' में दिया.
बता दें कि साल 2018 में बीजेपी सभी 230 सीटों पर लड़ी थी लेकिन 109 पर ही जीत हासिल कर पाई थी. कांग्रेस 229 सीटों पर लड़ी और 114 सीटों पर उसे जीत मिली थी. कांग्रेस ने 2018 में सरकार बनाई थी लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया की बगावत के कारण 2020 में कांग्रेस की सरकार गिर गई थी.
abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने मध्य प्रदेश में सबसे बड़ा ओपिनियन पोल किया है. सर्वे में 17 हजार 113 लोगों की राय ली गई है. सर्वे 26 मई से 26 जून तक किया गया है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.