(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ABP Cvoter Survey: मध्य प्रदेश में CM की पसंद कौन? सर्वे में ज्योतिरादित्य सिंधिया का भी नाम, पढ़ें हैरान करने वाला जवाब
ABP News Survey: मध्य प्रदेश की जनता को 2023 विधानसभा चुनाव के जरिए नई सरकार चुननी है. वह किस नेता को सीएम की कुर्सी पर बैठे हुए देखना चाहते हैं इसको लेकर एबीपी ने सर्वे कराया है.
MP Assembly Elections: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की जनता पांच साल के बाद एकबार फिर मतदान (Voting) के जरिए विधानसभा की 230 सदस्यों का निर्वाचन करेगी. 2023 के अंत में होने जा रहे विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) में जनता के सामने बिजली, पानी, सड़क, रोजगार और कानून-व्यवस्था जैसे कई अहम मुद्दे हैं तो वहीं उन्हें इस चुनाव के जरिए अपने पसंदीदा नेता को सत्ता की कुर्सी तक पहुंचाना है. 2023 विधानसभा चुनाव में मध्य प्रदेश की जनता किसे सीएम की कुर्सी पर देखना चाहती है, इसको लेकर एबीपी और सी वोटर ने एक सर्वे किया.
सर्वे में शामिल लोगों में से 37 प्रतिशत लोग ऐसे थे जिन्हें शिवराज सिंह चौहान सीएम पद के लिए पर्फेक्ट नजर आते हैं. उन्हें लगता है कि सीएम शिवराज को दोबारा मौका मिलना चाहिए. हालांकि सत्ता से बाहर कमलनाथ भी इस मामले में पीछे नहीं हैं. यहां दोनों के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है. पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ कमलनाथ 36 प्रतिशत लोगों की पसंद हैं और ये चाहते हैं कि राज्य के अगले सीएम कमलनाथ ही बनें.
जानें, ज्योतिरादित्य को लेकर क्या बोली जनता
इस सर्वे में दो और प्रमुख नाम को लेकर सवाल पूछा गया है. 2020 से कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को लेकर भी लोगों ने अपनी राय दी. सर्वे में शामिल 12 प्रतिशत लोगों को ऐसा लगता है कि मध्य प्रदेश का सीएम ज्योतिरादित्य को बनना चाहिए. वहीं, इस सर्वे में दिग्विजय सिंह पिछड़ते नजर आ रहे हैं. दिग्विजय सिंह के प्रति केवल एक प्रतिशत लोगों ने समर्थन जताया है. वहीं, 14 प्रतिशत लोग ऐसे हैं जिन्हें इन चारों में से कोई भी नेता सीएम के चेहरे के लिए पसंद नहीं है. वे किसी अन्य को सीएम बनता देखना चाहते हैं.
जब ज्योतिरादित्य ने की थी बगावत
साल के अंत में देश के 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं . उनमें मध्य प्रदेश भी शामिल है. 2018 में कांग्रेस जीती थी लेकिन 2020 में सिंधिया की बगावत के बाद बीजेपी सत्ता में आई.
abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने मध्य प्रदेश में सबसे बड़ा ओपिनियन पोल किया है. सर्वे में 17 हजार 113 लोगों की राय ली गई है. सर्वे 26 मई से 26 जून तक किया गया है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.
ये भी पढ़ें- Tomato Price Hike: मध्य प्रदेश में टमाटर के भाव आसमान पर, अब अगस्त तक करना पड़ेगा इंतजार