MP Elections 2023: मध्य प्रदेश की जनता की सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) और पूर्व सीएम एवं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) के कामकाज पर बारीक नजर है. किस पार्टी के पक्ष में कितना वोट जाएगा यह इस बात पर भी निर्भर करेगा कि ये दोनों जनता को अपने काम से कितना संतुष्ट कर पाए हैं. abp न्यूज़ ने सी-वोटर के साथ एक सर्वे कराया जिसमें दोनों ही नेताओं के कामकाज को लेकर अलग-अलग सवाल किए गए. इस सर्वे में रोचक जानकारी सामने आई है. 


मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान के कामकाज से 40 प्रतिशत लोग बहुत संतुष्ट हैं. वहीं, कमलनाथ इस मामले में बहुत पीछे नहीं हैं. 31 प्रतिशत लोगों का कहना है कि वह पीसीसी चीफ के काम से बेहद संतुष्ट हैं. वहीं 25 प्रतिशत लोगों का कहना है कि वे सीएम शिवराज के काम से कम संतुष्ट हैं जबकि 33  प्रतिशत को उनका काम बिल्कुल पसंद नहीं आया, जबकि दो प्रतिशत लोगों ने अपना जवाब पता नहीं में दिया है. वहीं, दूसरी तरफ 36 प्रतिशत लोगों ने सर्वे में कहा कि वे कमलनाथ के काम से कम संतुष्ट हैं जबकि 28 प्रतिशत लोग उनके काम से असंतुष्ट दिखे. वहीं, पांच प्रतिशत लोगों ने अपना जवाब पता नहीं में दिया है.


सर्वे में 17 हजार से अधिक लोगों ने दिया जवाब
शिवराज सिंह चौहान का यह सीएम पद के रूप में चौथा कार्यकाल है जबकि कमलनाथ 2018 में कांग्रेस की जीत के बाद मुख्यमंत्री बने थे. हालांकि ज्योतिरादित्य सिंधिया के बगावत के कारण कांग्रेस की सरकार 2020 में गिर गई थी. वहीं, अगर इस बार कांग्रेस दोबारा सत्ता हासिल करती है तो कमलनाथ सीएम पद के दावेदारों में हो सकते हैं. ऐसे में सीएम शिवराज और कमलनाथ दोनों का कामकाज पर जनता की राय पार्टी के लिए अहम है.


abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने मध्य प्रदेश में सबसे बड़ा ओपिनियन पोल किया है. सर्वे में 17 हजार 113 लोगों की राय ली गई है. सर्वे 26 मई से 26 जून तक किया गया है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.


ये भी पढ़ें- Khandwa News: खंडवा आए उज्जैन के आयकर अधिकारी तीन दिन से लापता, थाने में गुमशुदगी का केस दर्ज