MP Elections 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में चंबल (Chambal) क्षेत्र महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. 8 जिलों वाले इस क्षेत्र में विधानसभा की कुल 34 सीटें हैं. इसी क्षेत्र में चुनावी दृष्टि से अहम माने वाले जिले गुना, मुरैना, शिवपुरी, ग्वालियर और भिंड प्रमुख जिले के तौर पर आते हैं. यह केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) का गढ़ माना जाता है. यहां की जनता का रुख किस ओर रह सकता है, यह abp न्यूज़ के लिए Cvoter द्वारा किए गए सर्वे में सामने आया है.
2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 34 में से 26 सीटें जीती थीं. हालांकि यहां कांग्रेस के पक्ष में ज्यादा सीटें तब आई थीं जब ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस में थे. हालांकि अब जब ज्योतिरादित्य बीजेपी में हैं तब भी ऐसा नहीं लग रहा कि उनकी गैर-मौजूदगी से कांग्रेस को नुकसान होगा. सर्वे बताते हैं कि कांग्रेस को 2023 विधानसभा चुनाव में यहां 22 से 26 सीटें मिल सकती हैं यानी बिना ज्योतिरादित्य के भी कांग्रेस की यहां नैया पार लगती नजर आ रही है. वहीं, सत्तारूढ़ बीजेपी की बात करें तो उसे सर्वे में सात से 11 सीटें मिल रही हैं और अन्य के खाते में एक सीट जा रही हैं.
वोट शेयर के मामले में कांग्रेस से थोड़ा पीछे बीजेपी
वहीं, वोट शेयर की बात करें तो कांग्रेस का वोट शेयर 46 प्रतिशत रहने के आसार हैं. हालांकि बीजेपी वोट शेयर के मामले में बहुत पीछे नहीं है. उसे 41 फीसदी वोट मिलते दिख रहे हैं. मायावती की पार्टी बीएसपी को तीन प्रतिशत जबकि अन्य के खाते में 10 प्रतिशत वोट जाते दिख रहे हैं.
बता दें कि 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस में बगावत कर दी थी और वह अपने गुट के विधायकों के साथ बीजेपी में शामिल हो गए थे जिसके बाद मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार गिर गई थी.
(abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने मध्य प्रदेश में सबसे बड़ा ओपिनियन पोल किया है. सर्वे में 17 हजार 113 लोगों की राय ली गई है . सर्वे 26 मई से 26 जून तक किया गया है . इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.)
ये भी पढ़ें- ABP Cvoter Survey: मध्य प्रदेश में कमल या कमलनाथ की सरकार? सर्वे के जवाब ने कर दिया हैरान