ABP Cvoter Survey: मध्य प्रदेश में किसके प्रचार से कांग्रेस को ज्यादा फायदा होगा? सर्वे में लोगों ने दिया दिलचस्प जवाब
ABP News survey: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर एबीपी न्यूज के लिए सी वोटर ने बड़ा ओपीनियन पोल किया है जिसमें पोल में हिस्सा लेने वालों से चुनाव प्रचार को लेकर भी अहम सवाल किया गया है.
MP Elections 2023: मध्य प्रदेश में साल के अंत में विधानसभा चुनाव (MP Assembly Elections) होने वाले हैं. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने ग्वालियर से अपने पार्टी के चुनावी अभियान का शंखनाद कर दिया है. अब धीरे-धीरे कांग्रेस (Congress) के बड़े नेताओं का मध्य प्रदेश का दौरा भी शुरू हो गया है. किसी चुनाव में प्रचारकों की भी अहम भूमिका रहती है. हर पार्टी अपने सबसे लोकप्रिय चेहरे को स्टार प्रचारकों में जगह देती है. जहां तक कांग्रेस की बात की जाए तो प्रचारकों के लिस्ट में 'गांधी परिवार' शीर्ष पर रहता है. वहीं, इस बार के चुनाव में कांग्रेस को किसके प्रचार से फायदा होगा? इसको लेकर ABP ने सी-वोटर के साथ एक सर्वे किया है जिसमें अहम जानकारी सामने आई है.
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव ऐसे वक्त में हो रहा है जब कांग्रेस को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल गया है जो गांधी परिवार से बाहर का है. कांग्रेस को राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी इन तीनों में से किसके प्रचार से सबसे ज्यादा फायदा होगा? लोग अब भी मानते हैं कि गांधी परिवार के सदस्य के प्रचार से ही पार्टी को ज्यादा फायदा होगा.
25 प्रतिशत लोगों को लगता है राहुल गांधी के प्रचार से मिलेगा फायदा
सर्वे में शामिल 13 प्रतिशत लोग ही मानते हैं कि मल्लिकार्जुन खरगे के प्रचार से पार्टी को फायदा होगा, जबकि 25 प्रतिशत लोगों ने माना कि राहुल गांधी के चुनावी अभियान में हिस्सा लेने से कांग्रेस को फायदा होगा. जबकि 25 प्रतिशत लोगों को लगता है कि प्रियंका गांधी के चुनाव प्रचार से कांग्रेस पार्टी को फायदा मिलेगा. जबकि 37 प्रतिशत लोगों ने अपना जवाब 'पता नहीं' में दिया है.
abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने मध्य प्रदेश में सबसे बड़ा ओपिनियन पोल किया है. सर्वे में 17 हजार 113 लोगों की राय ली गई है. सर्वे 26 मई से 26 जून तक किया गया है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.
ये भी पढ़ें- MP Politics: विपक्षी नेताओं की एकता पर CM शिवराज का निशाना, कहा- 'कार्रवाई के डर से हो रहे इकट्ठा'