ABP Cvoter Survey: मध्य प्रदेश के किस रीजन में कांग्रेस-BJP एक दूसरे से आगे-पीछे? सर्वे के आंकड़ों ने चौंका डाला
ABP News Survey: मध्य प्रदेश के छह रीजन में बीजेपी और कांग्रेस का प्रदर्शन कैसा रहेगा, इसको लेकर एबीपी ने सी वोटर के साथ एक सर्वे किया है. इसके नतीजे हैरान करने वाले हैं. पढ़ें सर्वे में क्या निकला.
![ABP Cvoter Survey: मध्य प्रदेश के किस रीजन में कांग्रेस-BJP एक दूसरे से आगे-पीछे? सर्वे के आंकड़ों ने चौंका डाला ABP Cvoter Survey how many seats bjp and congress will win in six region of madhya pradesh ABP Cvoter Survey: मध्य प्रदेश के किस रीजन में कांग्रेस-BJP एक दूसरे से आगे-पीछे? सर्वे के आंकड़ों ने चौंका डाला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/30/f13a06dc1c64555ec6778c215a406b851688131356817129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP Assembly Elections 2023: मध्य प्रदेश में साल के अंत में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) होने जा रहे हैं. चुनाव में जीत हासिल करने के लिए मध्य प्रदेश के अलग-अलग रीजन पर भी पार्टियों ने फोकस करना शुरू कर दिया है. मध्य प्रदेश में रीजन वाइज कैसी स्थिति रहने वाली है, इसको लेकर एबीपी ने सी वोटर के साथ एक सर्वे कराया जिसके परिणाम रोचक हैं.
मध्य प्रदेश के चंबल, निमाड़, भोपाल, महाकौशल, बघेलखंड और मालवा रीजन को लेकर सर्व कराया गया है. यहां किस पार्टी को कितनी सीट मिलेगी और कितना वोट शेयर रहेगा इसको लेकर भी ओपिनियन पोल के जरिए डेटा इकट्ठा किया गया.
चंबल और बघेलखंड क्या है स्थिति?
सी वटोर के सर्वे के मुताबिक चंबल की 34 सीटों में कांग्रेस का दबदबा नजर आ रहा है. यहां कांग्रेस को 46 प्रतिशत जबकि बीजेपी को 41 प्रतिशत वोट मिलता दिख रहा है. वहीं सीट की बात की जाए तो कांग्रेस यहां 22 से 26 सीट जीत सकती है तो बीजेपी के हिस्से में केवल सात से 11 सीटें ही आएंगी. बघेलखंड की बात करें तो यहां बीजेपी का वोट शेयर 40 प्रतिशत और कांग्रेस का 44 प्रतिशत दिख रहा है जबिक 56 में से 30 से 34 सीटें बीजेपी के खाते में और 21 से 25 सीटें कांग्रेस को मिलती दिख रही हैं.
महाकौशल के वोटर किसे देंगे ज्यादा वोट?
महाकौशल क्षेत्र में 42 सीटे हैं. यहां बीजेपी को 20 से 24 सीट मिलती दिख रही है जबकि कांग्रेस 18 से 22 सीटें अपने नाम कर सकती है. अब भोपाल की बात करें तो यहां 25 सीटें हैं, बीजेपी वोट शेयर के मामले में कांग्रेस से आगे बढ़ती दिख रही है. बीजेपी यहां 50 प्रतिशत वोट हासिल कर सकती है जबकि ओपिनियन पोल के अनुसार कांग्रेस को 43 प्रतिशत मतदाता वोट द सकते हैं. सीट की बात करें तो बीजेपी के खाते में 18 से 22 सीटें जाती दिख रही हैं और कांग्रेस के हिस्से में तीन से सात सीटें दिख रही हैं.
मालवा और निमाड़ में किसका रहेगा दबदबा?
मालवा में 45 सीटें हैं और ओपिनियन पोल के अनुसार यहां बीजेपी और कांग्रेस का वोट शेयर क्रमशः 48 और 45 प्रतिशत होगा. बीजेपी को 23 से 27 और कांग्रेस को 18 से 22 सीट मिल रही हैं. वहीं, निमाड़ की बात करें तो इस रीजन में 28 सीटें हैं और यहां बीजेपी को 44 प्रतिशत तो कांग्रेस को 43 प्रतिशत वोट मिलता दिख रहा है. यहां बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही 11 से 15 सीटें जीत सकती हैं.
साल के अंत में देश के 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. उनमें मध्य प्रदेश भी शामिल है. 2018 में कांग्रेस जीती थी लेकिन 2020 में सिंधिया की बगावत के बाद बीजेपी सत्ता में आई . अब मध्य प्रदेश का मूड क्या है ?
abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने मध्य प्रदेश में सबसे बड़ा ओपिनियन पोल किया है. सर्वे में 17 हजार 113 लोगों की राय ली गई है. सर्वे 26 मई से 26 जून तक किया गया है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.
ये भी पढ़ें- MP Election 2023: बुदनी विधानसभा सीट जहां केवल एक बार ही महिला विधायक चुनी गई, साल 2006 से ही बीजेपी का कब्जा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)