ABP News Cvoter Survey: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो गया है. चुनाव को लेकर प्रदेश की दो मुख्य पार्टियां बीजेपी और कांग्रेस ने भी अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. इस बीच राज्य में चुनाव को लेकर जनता का मूड क्या है इसे जानने के लिए एबीपी न्यूज के लिए सी-वोटर ने सर्वे किया है, जिसमें ये पता चला है कि इस बार के चुनाव में किसका पलड़ा भारी नजर आ रहा है. 


मध्य प्रदेश का पहले सबसे बड़ा ओपिनियन पोल में लोगों से पूछा गया था कि रीजन वाइस यानि संभाग स्तर पर उनकी पसंद कौन है बीजेपी या कांग्रेस? इस सर्वे में चंबल, बघेलखंड, महाकौशल, भोपाल, मालवा, निमाड़ की सियासी नब्ज जानने की कोशिश की गई थी. तो आइए जानते हैं यहां की जनता की राय क्या है.


कहां किसे कितनी सीटें?


रीजन- चंबल
सीट- 34


बीजेपी-7-11
कांग्रेस-22-26
बीएसपी 0-2
अन्य-0-1


रीजन-बघेलखंड
सीट- 56


बीजेपी-30-34
कांग्रेस-21-25
बीएसपी 0-2
अन्य-0-1


रीजन-महाकौशल
सीट- 42


बीजेपी-20-24
कांग्रेस-18-22
बीएसपी-0-0
अन्य-0-1


रीजन-भोपाल
सीट- 25


बीजेपी-18-22
कांग्रेस-3-7
बीएसपी-0-0
अन्य-0-1


रीजन-मालवा
सीट- 45


बीजेपी-23-27
कांग्रेस-18-22
बीएसपी-0-0
अन्य-0-1


रीजन-निमाड़
सीट- 28


बीजेपी-11-15
कांग्रेस-11-15
बीएसपी-0-0
अन्य-0-3


कहां किस पार्टी का कितना है वोट शेयर


रीजन- चंबल
सीट- 34


बीजेपी-41%
कांग्रेस-46%
बीएसपी 3%
अन्य-10%


रीजन-बघेलखंड
सीट- 56


बीजेपी-40%
कांग्रेस-44%
बीएसपी -4%
अन्य-12%


रीजन-महाकौशल
सीट- 42


बीजेपी-43%
कांग्रेस-43%
बीएसपी -2%
अन्य-12%


रीजन-भोपाल
सीट- 25


बीजेपी-50%
कांग्रेस-43%
बीएसपी -1%
अन्य-6%


रीजन-मालवा
सीट- 45


बीजेपी-48%
कांग्रेस-45%
बीएसपी -1%
अन्य-6%



रीजन-निमाड़
सीट- 28


बीजेपी-44%
कांग्रेस-43%
बीएसपी -1%
अन्य-12%


नोट: ABP न्यूज़ के लिए ये सर्वे सी-वोटर ने किया है. सर्वे के नतीजे पूरी तरह से लोगों से की गई बातचीत और उनके द्वारा व्यक्त की गई राय पर आधारित हैं. इसके लिए abp न्यूज़ ज़िम्मेदार नहीं है. इस सर्वे में 17 हजार 113 लोगों की राय ली गई है. सर्वे 26 मई से 26 जून तक किया गया है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है. 


ये भी पढ़ें


ABP Cvoter Survey: मध्य प्रदेश में CM की पसंद कौन? सर्वे में इस नेता का नाम टॉप पर