MP Elections 2023: मध्य प्रदेश में 2018 विधानसभा चुनाव  (MP Assembly Elections) में कांग्रेस ने सत्ता हासिल की थी और कमलनाथ (Kamal Nath) को सीएम बनाया गया था. कांग्रेस की सरकार हालांकि 2020 में गिर गई लेकिन दो वर्षों में किए गए अपने कार्यों और नए चुनावी वादों के दम पर एकबार फिर कांग्रेस सत्ता में आने का दावा कर रही है. अगर कांग्रेस सत्ता में वापसी करती है तो कमलनाथ सीएम पद की दौड़ में संभवत: सबसे आगे हो सकते हैं. वहीं, मौजूदा वक्त में कमलनाथ को लेकर मध्य प्रदेश की जनता क्या सोचती है और उनके काम से कितनी संतुष्ट है? यह सवाल  एबीपी सी-वोटर ने अपने सर्वे में लोगों से पूछा है.


सर्वे में 31 प्रतिशत लोगों ने बताया कि वे कमलनाथ के काम से बहुत संतुष्ट हैं जबकि 36 प्रतिशत काम से उतने संतुष्ट नहीं हैं. सर्वे में शामिल 17,113 लोगों में से 28 प्रतिशत ने कहा कि वे  पूर्व सीएम कमलनाथ के काम से संतुष्ट नहीं हैं. जबकि 5 प्रतिशत लोगों ने 'पता नहीं' में जवाब दिया है. 


इस रणनीति पर काम कर रहे हैं कमलनाथ और दिग्विजय सिंह
कांग्रेस ने अपने सीएम के चेहरे को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन चुनाव की अहम जिम्मेदारी कमलनाथ के हाथ में सौंपी है जो पीसीसी चीफ भी हैं. 2018 में सत्ता में आने के बावजूद कमलनाथ को ज्यादा दिन तक पद पर रहने का अवसर नहीं मिला क्योंकि ज्योतिरादित्य सिंधिया के असंतोष के कारण कांग्रेस की सरकार गिर गई थी. 2020 में उन्होंने बीजेपी से हाथ मिला लिया था. पिछले अनुभव को देखते हुए ही कमलनाथ और दिग्विजय सिंह राज्यभर में घूमकर कांग्रेस को मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं और असंतुष्ट कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को समझाने-बुझाने में लगे हैं.


बता दें कि abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने मध्य प्रदेश में सबसे बड़ा ओपिनियन पोल किया है. सर्वे में 17 हजार 113 लोगों की राय ली गई है. सर्वे 26 मई से 26 जून तक किया गया है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.


ये भी पढ़ें- ABP Cvoter Survey: मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार के कामकाज से कितने लोग संतुष्ट? सर्वे में झटका या खुशखबरी, जानें