MP Elections 2023: मध्य प्रदेश मे इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति तेज हो गई है. फिलहाल राज्य की बीजेपी सरकार की कमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के हाथों मे है. 'मामा' के नाम से पूरे मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में मशहूर सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) को राज्य की जनता कितना पसंद करती है? जनता उनके काम से कितनी संतुष्ट है? इससे जुड़ा एक सवाल जब एबीपी न्यूज़ के लिए सी वोटर (C-Voter) ने जनता के सामने रखा तो 40 प्रतिशत ऐसे लोग थे जिन्होंने कहा कि वह सीएम शिवराज के काम से बहुत संतुष्ट हैं. जबकि 30 प्रतिशत से ज्यादा लोगों ने कहा कि वो सीएम के काम से असंतुष्ट हैं. 


मध्य प्रदेश में साल के अंत में चुनाव होने हैं. इस चुनाव में बीजेपी के साथ-साथ सीएम शिवराज सिंह चौहान की भी परीक्षा होगी. बीजेपी दोबारा सत्ता में आती है या नहीं, यह सीएम शिवराज और उनकी सरकार के काम पर ही निर्भर करेगा. सीएम शिवराज सिंह चौहान इन दिनों घूम-घूमकर अपने काम का प्रचार कर रहे हैं और अपनी पीठ भी थपथपा रहे हैं.


ओपिनियन पोल के नतीजों में जनता ने क्या दिया जवाब? 


ओपिनियन पोल के सर्वे में 40 प्रतिशत लोग शिवराज सिंह के काम से बहुत खुश नजर आए लेकिन 25 प्रतिशत ऐसे भी रहे जिन्होंने सीएम शिवराज के काम से कम संतुष्ट दिखे. 33 प्रतिशत ने कहा कि वह मौजूदा सीएम के काम से संतुष्ट नहीं हैं. जबकि दो प्रतिशत लोगों ने 'पता नहीं' में जवाब दिया. 


(abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने मध्य प्रदेश में सबसे बड़ा ओपिनियन पोल किया है. सर्वे में 17 हजार 113 लोगों की राय ली गई है. सर्वे 26 मई से 26 जून तक किया गया है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है. )


ये भी पढ़ें- ABP Cvoter Survey: मध्य प्रदेश में कमलनाथ के कामकाज से लोग कितने संतुष्ट? सर्वे में साफ हुई तस्वीर