Madhya Pradesh Opinion Poll: मध्य प्रदेश में मतदान की उलटी गिनती शुरू हो गई है. चुनाव के नतीजों के बाद ही शिवराज सिंह चौहान के काम का असली फैसला होगा लेकिन इससे पहले एबीपी न्यूज़ और सी- वोटर ने सर्वे के जरिए मध्य प्रदेश की जनता से ये जानने की कोशिश की है कि आखिर बतौर मुख्यमंत्री उनकी पहली पसंद कौन है. तो आइए जानते हैं जनता की इसको लेकर क्या राय है.

 

क्या है जनता की राय

एबीपी न्यूज सी-वोटर के सर्वे के मुताबिक मध्य प्रदेश की जनता की शिवराज सिंह चौहान और कमलनाथ के बीच सीएम पद की पसंद मिलती जुलती दिखाई दी. जबकि ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजय सिंह के लिए बतौर मुख्यमंत्री बहुत ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखी. 

 

कौन है सबसे आगे

सर्वे के मुताबिक 43 फीसदी लोगों ने शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री पद की पहली पसंद बताया है. इसके अलावा 42 फीसदी लोग ऐसे हैं जो कमलनाथ के मुख्यमंत्री पद पर देखना चाहते हैं. इसके अलावा ज्योतिरादित्य सिंधिया को दस जबकि दिग्विजय सिंह को महज दो फीसदी लोगों ने अपनी पसंद बताया है. वहीं तीन प्रतिशत लोग ऐसे हैं जिन्हें इन चारों नेताओं में से बतौर सीएम कोई पसंद नहीं है.

 

सीएम फेस की पहली पसंद

 

शिवराज - 43%

कमलनाथ- 42%

सिंधिया-10%

दिग्विजय- 2%

अन्य- 3%

 

(Disclaimer: मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मिजोरम में चुनाव की तारीखों का एलान हो गया है. abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने ओपिनियन पोल किया है. इसमें करीब 90 हजार लोगों से बात की गई है. सर्वे 1 सितंबर से 8 अक्टूबर के बीच किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.)

 

ये भी पढ़ें