ABP News Cvoter Survey: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में बहुत कम समय रह गया है. ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस जीत को लेकर अपने-अपने दावे कर रही हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हों या फिर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ दोनों ही इस बार मध्य प्रदेश में सरकार बनने का दम भर रहे हैं, लेकिन इसको लेकर जनता की क्या राय है, और जनता की राय सबसे अहम है. और इसी राय को जानने के लिए एबीपी न्यूज के लिए सी-वोटर ने सर्वे किया है, जिसमें ये पता लगाने की कोशिश की गई कि इस बार विधानसभा चुनाव में किस पार्टी को कितनी सीटें मिल रही हैं और दोनों पार्टियों को वोट शेयर क्या है. 


चुनावी राज्य मध्य प्रदेश का पहले ओपिनियन पोल में प्रदेश के करीब 17 हजार से ज्यादा लोगों से ये सवाल पूछा गया कि इस बार राज्य में बीजेपी और कांग्रेस में से किस पार्टी को कितनी सीटें मिलेंगी. इसको लेकर जनता से जो जवाब में मिला वो हैरान करने वाला है. जनता ने बताया है कि इस बार मध्य प्रदेश में बीजेपी या कांग्रेस किसकी सरकार बनने जा रही है. तो आइए जानते हैं सर्वे में इस बार मध्य प्रदेश में जनता का क्या मूड है.  


मध्य प्रदेश में वोट शेयर



बीजेपी-44%
कांग्रेस-44%
बीएसपी-2%
अन्य-10%


मध्य प्रदेश में कुल सीट- 230


बीजेपी-106-118
कांग्रेस-108-120
बीएसपी-0-4
अन्य-0-4



नोट: ABP न्यूज़ के लिए ये सर्वे सी-वोटर ने किया है. सर्वे के नतीजे पूरी तरह से लोगों से की गई बातचीत और उनके द्वारा व्यक्त की गई राय पर आधारित हैं. इसके लिए abp न्यूज़ ज़िम्मेदार नहीं है. इस सर्वे में 17 हजार 113 लोगों की राय ली गई है. सर्वे 26 मई से 26 जून तक किया गया है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है. 


ये भी पढ़ें


ABP Cvoter Survey: मध्य प्रदेश के नेता विपक्ष कमलनाथ के कामकाज से कितना संतुष्ट? सर्वे में साफ हुई तस्वीर