ABP C Voter Survey: MP में चुनाव की तारीख से पहले प्रत्याशियों की घोषणा, BJP को नफा या नुकसान? सर्वे में बड़ा खुलासा
ABP News C Voter Survey: मध्य प्रदेश में बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. सूची जारी होने के बाद एबीपी ने सी-वोटर के साथ मिलकर एक त्वरित सर्वे कराया है.
BP MP C Voter Survey: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) की तारीख की घोषणा अभी भले नहीं हुई हो लेकिन बीजेपी (BJP) ने अपनी खास रणनीति के तहत उम्मीदवारों की सूची जारी करनी शुरू कर दी है. अभी हाल ही में 39 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है. बीजेपी के इस फैसले से उसे नफा होगा या नुकसान, क्या यह फैसला उचित है? इसको लेकर abp ने सी-वोटर के साथ मिलकर एक त्वरित सर्वे कराया, जिसमें चौंकाने वाली बात सामने आई है.
सी वोटर के सर्वे में लोगों से पूछा गया था कि 39 सीटों पर बीजेपी उम्मीदवारों के एलान का फैसला सही है या गलत? इस पर 56 फीसदी मानते हैं कि यह फैसला सही है. जबकि 28 फीसदी लोगों को बीजेपी का यह फैसला गलत लग रहा है. वहीं 16 फीसदी लोगों ने अपना जवाब 'पता नहीं' में दिया है.
हारी गई सीटों पर उम्मीदवारों की सूची जारी
मध्य प्रदेश में विधानसभा की 230 सीटे हैं. इनमें से अभी केवल 39 सीटों पर ही उम्मीदवार उतारे गए हैं. ये वो सीटें हैं जिनपर 2018 के विधानसभा चुनाव बीजेपी को हार का मुंह देखना पड़ा था. ऐसा माना जा रहा है कि बीजेपी ने अभी से ही उम्मीदवारों के नाम इसलिए घोषित किए हैं ताकि हार की वजह ढूंढी जा सके और काम करने का पर्याप्त समय मिल सके. 2018 के चुनाव में बीजेपी को कांग्रेस के हाथों मात खानी पड़ी थी और कमलनाथ सीएम बने थे. हालांकि ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थाम लेने पर शिवराज सिंह चौहान एकबार फिर सरकार बनाने में कामयाब रहे थे.
डिस्क्लेमर : बीजेपी ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सियासी तापमान बढ़ा दिया है. ऐसे माहौल में abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने छत्तीसगढ़ का पहला ओपिनियन पोल किया है. 18 जुलाई से 19 अगस्त तक सर्वे किया गया है. सर्वे में 7 हजार 679 लोगों से बात की गई है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.
ये भी पढ़ें- MP Elections: MP में BJP को मिलेंगी कितनी सीटें? अमित शाह ने दिया जवाब- 'यह तो ज्योतिष ही बता सकता है'