Satpura Bhawan Fire: 12 जून को भोपाल के दूसरे सबसे बड़े सरकारी दफ्तर सतपुड़ा भवन में आग लग गई थी. खबरों की मानें तो इस आग में लगभग 13 हजार महत्वपूर्ण फाइल जलकर राख हो गई थीं. शॉट सर्किट को इस आग की वजह बताया गया था, लेकिन विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि सतपुड़ा भवन में आग लगी नहीं थी बल्कि लगाई गई थी.


मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने एक कार्यक्रम  को संबोधित करते हुए कहा था कि शिवराज सिंह चौहान झूठे राग अलापने में लगे हैं भोपाल के सतपुड़ा भवन में आग लगी नहीं बल्कि लगाई गई है. उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह ने सतपुड़ा भवन में आग लगवाकर अपने भ्रष्टाचार की फाइलें निपटवला लीं. दरअसल मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में विपक्ष के ये आरोप और भी ज्यादा संगीन हो जाते हैं और चुनाव से ठीक पहले इस तरह की आग लगना अपने आप में प्रदेश सरकार पर कई महत्वपूर्ण सवाल खड़े कर रहा है.


कांग्रेस के आरोपों पर ली गई जनता की राय


इसी बीच सी-वोटर ने एबीपी न्यूज के लिए एक सर्वे किया है, जिसमें कांग्रेस के आरोपों पर लोगों की राय ली गयी. लोगों से पूछा गया कि भोपाल के सतपुड़ा भवन में आग लगी नहीं लगाई गई है, कांग्रेस के इस आरोप पर आप कितने सहमत हैं? इस सवाल पर लोगों के जवाब से चुनाव के मद्देनजर शिवराज सरकार की चिंताएं बढ़ सकती हैं.


सवाल का जवाब देते हुए 44% लोगों ने हां में उत्तर दिया, यानी कि उनका कहना था कि आग लगाई गई है, वहीं 33% लोगों ने ना कहा और 23% लोगों ने कहा कि उन्हें पता नहीं. बता दें कि इस ऑल इंडिया सर्वे में 1 हजार 724 लोगों से बात की गई थी. यह सर्वे इसी सप्ताह किया गया है.


यह भी पढ़ें:


Watch: जबलपुर में एम्बुलेंस नहीं मिली तो थैले में छुपा कर ले गया नवजात बेटे का शव, Video Viral