रायसेन: मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में बेगमगंज तहसील को विदिशा जिले से जोड़ने वाले बीना नदी पर बने माला पुल का बड़ा हिस्सा पहली बारिश ही नहीं झेल पाया. पुल का एक ओर से बड़ा हिस्सा तीन फिट नीचे धंस गया. इसके बाद प्रशासन को यह सड़क बंद करनी पड़ी थी.एबीपी न्यूज़ ने इस मामले को गंभीरता से उठाया था.एबीपी न्यूज़ पर मामला आने के बाद लोक निर्माण विभाग हरकत में आया. विभाग ने रोड के छतिग्रत हिस्से पर गिट्टी डलवाकर उस पर यातायात फिर बहाल करवा दिया गया है. स्थानीय लोगों ने मामला उठाने के लिए एबीपी न्यूज़ को धन्यवाद दिया है.वहीं सरकार या विभाग की ओर से इस घटना के लिए जिम्मेदार किसी अधिकारी-कर्मचारी या एजेंसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
कबसे हो रही थी बारिश
रायसेन और मध्य प्रदेश के कई अन्य जिलों में सोमवार से ही भारी बारिश हो रही थी. इससे प्रदेश में कई जगह जल-जमाव हो गया था.और सड़कों को नुकसान पहुंचा था.इसी बारिश में रायसेन जिले में बेगमगंज तहसील को विदिशा जिले से जोड़ने वाले बीना नदी पर बने माला पुल का बड़ा हिस्सा छतिग्रस्त हो गया था. इसके बाद से प्रशासन ने इस सड़क पर आवागमन बंद कर दिया था. एबीपी ने इस मामले को उठाया. इसके बाद लोक निर्माण विभाग (पीडब्लूडी) के ब्रिज डिपार्टमेंट के अधिकारी पहुंचे. उन्होंने पुल से क्षत्रिग्रस्त मलवा हटवा कर वहां गिट्टी डलवा कर रोड़ को चालू करवाया.
क्या जिम्मेदार लोगों पर होगी कार्रवाई
हालांकि अभी देखना यह होगा कि भ्रष्टाचार की नींव पर बन रहे ऐसे पुलों के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सरकार कब सख्त होती है. वह इस तरह की घटनाओं के लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई कब करती है.रायसेन जिले में इस साल मंडीदीप ओर बेगमगंज से दो बड़े पुलों के टूटने की खबर सामने आई है.इसे करोड़ों की लागत से बनाया गया था. संबंधित विभागों ने फौरी मरम्मत का काम तो शुरू करवा दिया है लेकिन ठेकेदार या निर्माण एजेंसी के खिलाफ कोई कड़ी कार्यवाई अब तक सामने नहीं आई हैं.
यह भी पढ़ें
Jabalpur News: जबलपुर के आरटीओ के पास काली कमाई का खुलासा, आय से 650% गुना रकम बरामद