ABP Budget Conclave: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एबीपी न्यूज़ के कार्यक्रम शिखर सम्मेलन में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने बजट समेत कई मसलों को लेकर अपनी बात रखी. उन्होंने केंद्र सरकार के बजट की तारीफ की और पीएम नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का धन्यवाद किया.


इस बजट से क्या किसानों की उम्मीदें पूरी हो पाईं, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि ये बजट विकसित भारत की नींव रखने का बजट है. जहां तक कृषि क्षेत्र का सवाल है, इस बजट में किसानों की आज की समस्याओं का और भविष्य में खेती कैसी हो, इस पर ध्यान दिया गया है. उन्होंने कहा कि बजट में किसानों के महत्पूर्ण मुद्दों पर ध्यान दिया गया है.



  • उत्पादन बढ़ना चाहिए

  • उत्पादन की लागत घटे

  • किसानों को ठीक दाम मिले

  • प्राकृतिक आपदा में किसानों की भरपाई


'किसानों की आय बढ़ी'


किसानों की आय दोगुनी करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ये बात बिल्कुल गलत है कि किसानों की आय बिल्कुल नहीं बढ़ी. किसानों की आय से पिछले दस सालों में निश्चित तौर पर बढ़ी है. कई जगह आमदनी दोगुनी भी हुई है. 




'किसानों की सेवा भगवान की पूजा'


शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है. किसान उसकी आत्मा है. किसानों की सेवा हमारे लिए भगवान की पूजा है. उत्पादन बढ़ाते हुए हमको प्राकृतिक खेती की तरफ जाना चाहिए."


'नौजवान कृषि की तरफ आकर्षित हुए'


इसके साथ ही उन्होंने कहा, "किसान सम्मान निधि के रूप में खातों में 3 लाख 24 हजार करोड़ की राशि डाली गई है. कांग्रेस ने 60 करोड़ की कर्जा माफी की थी. हम उससे ज्यादा खातों में डाल रहे हैं." उन्होंने कहा कि हजारों नौजवान कृषि की तरफ आकर्षित हुए हैं. ये नौजवान वहां नवाचार कर रहे हैं और कमाई कर रहे हैं. 


MP: क्या किसान के लोट लगाने के कारण मंदसौर कलेक्टर को भेजा गया कटनी? ट्रांसफर लग रही ये अटकलें