Chhindwara News: देवरानी दाई में पिकनिक के दौरान हादसा, कुंड से मोबाइल निकालने की कोशिश में तीन लोगों की मौत
MP News : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस घटना पर शोक जताते हुए मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है.
MP Crime News: छिंदवाड़ा की देवरानी दाई के पास स्थित घटा माली नदी के जलप्रपात के कुंड मे पिकनिक मनाने के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया. इसमें छिंदवाड़ा निवासी एक लड़की और दो लड़कों की मौत हो गई.यह घटना कुंड में गिरे मोबाइल को निकालने के प्रयास में हुई. इस घटना पर दुख जताते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने मृतकों के परिवार के लिए चार-चार लाख रुपये के आर्थिक सहायता की घोषणा की है.
कहां के निवासी थे मृतक
मिली जानकारी के अनुसार चांदामेटा के वार्ड नंबर-सात निवासी ऋतिक मालवी के यहां जवारे का कार्यक्रम शुक्रवार को था.इसमें शामिल होने के लिए पवन मालवी और टिंकल उर्फ स्नेहा मालवी छिंदवाड़ा से चांदामेटा पहुंचे थे.जवारे कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पवन और स्नेहा अपने रिश्तेदार रितिक मालवीय, नकुल मालवी, हर्ष मालवी,पूजा मालवी,प्रिंसी मालवी और योगेश के साथ शनिवार को बाइक से देवरानी दाई के जलप्रपात में पिकनिक मनाने गए थे.
जलप्रपात में टिंकल नहाने के लिए जैसे ही उतरी, उसका मोबाइल हाथ से छूटकर कुंड में गिर गया.वह मोबाइल निकालने के लिए झुकी. इस दौरान उसका पैर फिसल गया. ट्विंकल को डूबता देख वहां मौजूद रितिक और पवन उसे बचाने के लिए दौड़े, लेकिन वह भी कुंड में डूब गए. मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया. लेकिन तीनों ही बुरी तरह से पानी के अंदर डूब चुके थे. इसके बाद स्थानीय लोगों ने डायल 100 के माध्यम से पुलिस को सूचना दी.पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तीनों को बाहर निकाला. जिस समय उन्हें बाहर निकाला गया, उस समय तीनों की सांसें चल रही थी. लेकिन अस्पताल में जाकर तीनों ने दम तोड़ दिया. इस हादसे में टिंकल उर्फ स्नेहा निर्मलकर,पवन मालवी और रितिक मालवी की मौत हो गई.
हादसे पर पुलिस का क्या कहना है
टीआई केवल सिंह परस्ते के मुताबिक यहां 20 फुट गहरा कुंड है. इसके आसपास हमेशा पानी भरा रहता है. इसकी काफी चौड़ाई है. प्राकृतिक रूप से बने हुए इस कुंड को बाहर से देख कर इसकी गहराई का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता. इस वजह से पहले भी कुछ लोग नहाने के दौरान यहां हादसे का शिकार हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि युवक और युवती भी इस बात का अंदाजा नहीं लगा पाए कि यहां कितनी गहराई कितनी है. इसी वजह से यह हादसा हुआ.
परासिया में देवरानीदाई के समीप जल कुंड में नहाते समय तीन युवकों का निधन अत्यंत दुखद है।
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) April 1, 2023
हमारी सरकार मृतकों के परिवारों के साथ पूरी संवेदनशीलता से खड़ी है। मृतकों के परिवारों को 4 लाख रुपए की राहत राशि प्रदान की जाएगी।
।। ॐ शांति ।।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस घटना पर शोक जताते हुए मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है.
नदी में नहाते वक्त गहराई में चले जाने से ऋतिक मालवी, स्नेहा निर्मलकर और पवन रजक का देवरानीदाई (परासिया ) घाट में डूबने से निधन का अत्यंत दुःखद समाचार मिला।
— Nakul Kamal Nath (@NakulKNath) April 1, 2023
-ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि परिजनों को गहन दुःख सहने की शक्ति दें एवं पुण्य आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें ।
छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा कि छिंदवाड़ा में शनिवार की दोपहर को देवरानी दाई में कुंड में नहाते समय तीन लोगों की मौत हो गई. भगवान इस ह्रदय विदारक घटना में परिजनों को दुख सहने की शक्ति दे. दिवंगतों को भगवान अपने श्री चरणों में स्थान दे.
ये भी पढ़ें