मध्य प्रदेश में अवैध रूप से ऑटो रिक्शा चला रहे चालक सावधान हो जाएं. इसके खिलाफ अब आरटीओ की कार्रवाई और तेज कर दी गई है और खबर है कि जब तक सभी ऑटो चालक परमिट नहीं ले लेते तब तक यह कार्रवाई जारी रहेगी.
उज्जैन में अवैध रूप से ऑटो चला रहे चालकों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी गई है. इसके लिए आरटीओ संतोष मालवीय खुद ही ऑटो के परमिट की जांच कर रहे हैं. आपको बता दें कि अकेले उज्जैन में लगभग 3000 से ऑटो चलाए जाते हैं. इनमें से 60 फीसदी ऑटो बिना परमिट के चलाए जा रहे हैं.
बता दें कि पिछले दिनों हाई कोर्ट द्वारा बिना परमिट के चलाए जा रहे ऑटो को लेकर कड़ी नाराजगी जताई गई थी. बता दें कि अभियान के तहत जिले में 250 से ज्यादा ऑटो पर अब तक कार्रवाई हो चुकी है.
वसूल रहे मनमाना किराया
कार्रवाई के डर से बिना परमिट के ऑटो सड़कों से नदारद हैं,. इससे यहां आने वाले श्रद्धालुओं की परेशानी बढ़ गई है. साथ ही लोगों का आरोप है कि परमिट के साथ ऑटो चलाने वाले चालकों ने मनमाने ढ़ंग से किराये में इजाफा कर दिया है. लोगों का आरोप है कि ऑटो चालक ज्यादा किराया वसूल रहे हैं जहां का किराया 400 रुपये है वहां 500 रुपये वसूले जा रहे हैं.
उज्जैन आरटीओ संतोष मालवीय ने कहा कि बिना परमिट के चलाए जा रहे ऑटो चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि दस्तावेज के साथ ऑटो चलाने वाले का स्वागत भी किया है.