MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 12 नवंबर के दिन सीहोर जिले के नसरुल्लागंज दौरे पर थे, जहां पर उन्होंने मंच से कलेक्टर और एसपी को अवैध उत्खनन, परिवहन को सख्त रोकने की हिदायत दी थी. उन्होंने यह भी कहा था कि जो सही काम कर रहे हैं, उनको परेशान ना करें और जो अवैध परिवहन कर रहे हैं उनपर सख्त कार्रवाई करें. इसके बाद सीहोर जिले के कलेक्टर चंद्र मोहन ठाकुर, एसपी मयंक अवस्थी एक्शन में दिखाई देने लगे हैं. 


खनिज विभाग के अमले ने गुरुवार को छापामार कार्रवाई कर ओवरलोडिंग कर रेत ला रहे 11 डंपर पकड़े. यह रेत देवास, होशंगाबाद और सीहोर क्षेत्र से लाई जा रही थी. सभी डंपरों को जब्त कर इछावर, गोपालपुर, लाडकुई थाने पर खड़ा कराया गया है. खनिज अधिकारी राजेंद्र परमार के साथ खनिज निरीक्षक संतोष सूर्यवंशी सहित सुरक्षा जवानों के साथ यह कार्रवाई की. इन डंपरों में तय मात्रा से अधिक रेत भरकर लाई जा रही थी. 


कलेक्टर- एसपी ने दिए थे सख्त कार्रवाई के निर्देश 


जो डंपर 10 घन मीटर की रॉयल्टी चुकाकर आ रहे हैं, वे 15-16 घन मीटर रेत भरकर ला रहे हैं. इसमें सर्वाधिक गड़बड़ी होशंगाबाद के रेत ठेकेदार कर रहे हैं. वे सभी ओवरलोडिंग भी कर रहे हैं और रॉयल्टी की चोरी का सरकार के राजस्व का भी नुकसान कर रहे हैं. रेत की ओवरलोडिंग और रॉयल्टी की चोरी की शिकायतें लंबे समय से प्रशासन को मिल रही थी. इसलिए कलेक्टर चद्रमोहन ठाकुर, एसपी मयंक अवस्थी के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है. वहीं, कलेक्टर- एसपी ने अवैध उत्खनन करने वालों पर भी सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए.


ये भी पढ़ें :-


Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश की आधी आबादी को दी जा चुकी है कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज, पढ़ें आंकड़ा


इस जिले में शराब लेनी है? लगवानी होगी कोरोना की दोनों डोज, वरना नहीं छलका सकेंगे जाम