Kuno National Park: कूनो नेशनल पार्क में चीता छोड़ने के इवेंट के दौरान ली गई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की एक फोटो से छेड़छाड़ को मध्य प्रदेश सरकार ने गंभीरता से लिया है. प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने इस मामले की जांच राज्य के साइबर सेल (cyber cell) को सौंपी है. दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 सितंबर को अपने जन्मदिन के अवसर पर मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से आए चीतों को छोड़ने के बाद उनकी तस्वीर खींची थी.


इसी बीच प्रधानमंत्री द्वारा चीतों की तस्वीर खींचने वाली फोटो से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. सोशल मीडिया में प्रधानमंत्री मोदी का मजाक बनाते हुए जो फोटो वायरल हुई है. उसमें उन्हें लेंस में केप लगे कैमरे से फोटो लेते दिखाया गया है. हालांकि बारीकी से देखने पर स्पष्ट लग रहा था कि फ़ोटो से छेड़छाड़ की गई क्योंकि कैमरा निकोन का था और लेंस के ऊपर लगे केप में कैनन लिखा था.


मध्य प्रदेश सरकार करा रही जांच
कहा जा रहा है कि राज्य सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और जांच के आदेश दिए हैं. राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि प्रधानमंत्री की तस्वीर से छेड़छाड़ की जांच पुलिस की साइबर सेल करेगी. जांच एजेंसी को यह भी कहा गया है कि पता किया जाए कि इसकी शुरुआत कहां से हुई है, जो भी दोषी हो उस पर सख्त कार्रवाई की जाए.






MP के छात्रों को 'मामा' शिवराज का बड़ा गिफ्ट, सीएम के इस एलान से 50 हजार छात्रों को होगा फायदा


फोटो हो रहा है वायरल
पिछले कई दिनों से प्रधानमंत्री की यह फोटो सोशल मीडिया में तंज कसते हुए मजाकिया अंदाज में लगातार वायरल हो रही है. कांग्रेस और दूसरी विपक्षी पार्टी के नेता अपने सोशल मीडिया एकाउंट से इस फोटो को वायरल कर रहे थे. हालांकि अब जिसने भी प्रधानमंत्री मोदी की फोटो से छेड़छाड की थी, उस पर मध्य प्रदेश साइबर सेल कार्यवाही करेगी.


MPPSC Exams 2019: एमपी राज्य सेवा परीक्षा के उम्मीदवारों को बड़ा झटका, फिर से आयोजित होगी 2019 की मेन्स परीक्षा