Corona in MP: एमपी में पन्ना को छोड़कर सभी जिलों में कोरोना का कहर, भोपाल-इंदौर में सबसे ज्यादा कोहराम
कोरोना की तीसरी लहर ने महज 12 दिन में 14 हजार नए केस दर्ज किए गए हैं. 31 दिसंबर को 407 केस थे, लेकिन 12 जनवरी तक को 14417 केस हो गए.
Corona Alert in MP: मध्य प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर ने महज 12 दिन में 14 हजार नए केस दर्ज किए गए हैं. 31 दिसंबर को 407 केस थे, लेकिन 12 जनवरी को 14417 केस हो गए. इससे निपटने के लिए सरकार ने इंतजामों में तेजी लाने के निर्देश जारी किए हैं. कोरोना चार्ट पर नजर डालें तो मध्यप्रदेश के पन्ना जिले को छोड़कर प्रदेश के सभी जिलों में सक्रिय मरीज हैं. सीहोर जिले की बात करें तो यहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. बुधवार देर रात आई रिपोर्ट में जिले के 19 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. इन 19 लोगों में से 9 लोग खास सीहोर के रहने वाले हैं. जबकि 1 शख्स बुधनी और अन्य 9 लोग आष्टा के रहने वाले हैं. इसी के साथ जिले में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 55 हो गई है. हालांकि 1266 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है.
होम आइसोलेशन की गाइडलाइन जारी
कोविड-19 मरीजों के लिए संशोधित डिस्चार्ज नीति कोविड-19 के तहत होम आइसोलेशन गाइडलाइन के अनुसार मध्यम लक्ष्मण वाले रोगियों को भी डेडीकेटेड हेल्थ सेंटर में भर्ती किया जाए. कोविड-19 के मंत्र लक्ष्मण वाले रोगी फैसिलिटी अथवा होम आइसोलेशन में रहेंगे. जिनकी नियमित रूप से निगरानी की जाएगी रोगी को पॉजिटिव पाए जाने के सातवें दिन डिस्चार्ज किया जाएगा. यह सुनिश्चित किया जाए कि पिछले तीन दिवस में उसे लगातार बुखार नहीं आया है और डिस्चार्ज से पूर्व जांच की आवश्यकता नहीं है.
स्वास्थ्य आयुक्त द्वारा जारी निर्देश अनुसार कोविड-19 के ऐसे रोगी जिनके लक्षणों में सुधार हो रहा है व ऑक्सीजन सैचुरेशन 93 प्रतिशत तीन दिवस तक लगातार पाया जाता है तो रोगी के लक्षणों में सुधार परिलक्षित होता है. ऑक्सीजन सपोर्ट की आवश्यकता नहीं होती है यदि कोई कोमोरबिडिटी है. परंतु उसके कारण कोई जटिलता नहीं है. उस स्थिति में ऐसे रोगियों को चिकित्सा प्रदान करने वाले मेडिकल ऑफिसर द्वारा डिस्चार्ज किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: