MAHAKAL SONU SOOD NEWS: प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता और कोरोना का हाल में देशभर के लोगों की मदद करने वाले सोनू सूद में शुक्रवार को भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया.इस दौरान उन्होंने विधि विधान के साथ भगवान महाकाल की पूजा अर्चना भी की. इससे पहले इंदौर पहुंचने पर इस मशहूर अभिनेता ने इंदौर को अपने घर जैसा बताया और कामना की कि इंदौर हमेशा देश का नंबर एक शहर बना रहे. 


शुक्रवार को अभिनेता सोनू सूद इंदौर से उज्जैन पहुंचे.उन्होंने महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर भगवान महाकाल का पंचामृत पूजन किया.महाकालेश्वर मंदिर में पंडित और पुरोहित ने सोनू सूद का लघु रूद्र अभिषेक भी करवाया.यह अभिषेक मनोवांछित फल की प्राप्ति और कार्य में रुकावट दूर करने के लिए कराया जाता है.अभिनेता सोनू सूद के महाकालेश्वर मंदिर आने की जानकारी गुरुवार को ही मंदिर समिति को लग गई थी.इसी वजह से महाकालेश्वर मंदिर में अभिनेता की पूजा अर्चना को लेकर विशेष तैयारियां की गई थीं.महाकाल मंदिर समिति द्वारा सोनू सूद का स्वागत भी किया गया. 


कोरोना काल में बनाई अलग पहचान


महाकालेश्वर मंदिर के राम गुरु ने बताया कि कोरोना काल के दौरान अभिनेता सोनू सूद ने अपनी अलग ही पहचान बनाई.इसी के चलते उनके प्रति लोगों का आकर्षण बढ़ा है. एक बार फिर करोना को लेकर खतरा मंडारा रहा है.इस बीच सोनू सूद फिर सुर्खियों में हैं.पंडित राम गुरु ने बताया कि सोनू सूद शिव भक्त हैं.जब उनका अभिषेक कराया जा रहा था, तब उन्होंने लगातार 'ओम नमः शिवाय' मंत्र का पाठ किया. 


इससे पहले इंदौर पहुंचने पर सोनू सूद ने मीडिया से बात भी की. वहां उन्होंने कहा कि मेरा नंबर वही है, जरूरत हो तो याद करिएगा. उन्होंने इंदौर की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि इंदौर को जिस तरह से नंबर वन शहर बनाने में यहां के लोगों ने दिन-रात एक कर दिया है, वह चाहेंगे कि इंदौर हमेशा नंबर एक रहे. उन्होंने इंदौर को अपने घर जैसा बताया. 


ये भी पढ़ें


MP Corona Update: कोरोना के नये वेरिएंट की आहट से पहले अलर्ट मोड में एमपी सरकार, स्वास्थ्य मंत्री ने दिए अहम निर्देश