MP News: 'विकास देखना हो तो...', कमलनाथ की तारीफ में बोले एक्टर विक्रम मस्ताल, सीएम शिवराज पर लगाए ये आरोप
Actor Vikaram Mastal in Bhopal: फिल्म आदिपुरुष को लेकर विक्रम मस्ताल ने कहा कि इस फिल्म में हमारे देवी- देवताओं का जिस प्रकार अपमान किया गया, उन्हें नीचा दिखाया गया. उसे देखकर मन बहुत दुखी हुआ.
Bhopal News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आगामी विधानसभा चुनावों (Assembly Election) के लिए कांग्रेस (Congress) पूरी तरह से एक्टिव मोड में आ गई. मतदाताओं को रिझाने के लिए सभी सियासी जमातें एक दूसरे पर आरोप मढ़ने के साथ, बड़े दावे कर रही हैं. इसी कड़ी में पीसीसी कार्यालय में रामायण सीरियल में हनुमान जी की भूमिका निभाने वाले विक्रम मस्ताल (Vikram Mastal) और कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष के के मिश्रा ने एक संयुक्त प्रेसवार्ता की.
इस दौरान विक्रम मस्ताल ने कमलनाथ की तारीफ करते हुए कहा, "आपने विकास के बड़े- बड़े बैनर पोस्टर देखे होंगे, विकास के बड़े- बड़े विज्ञापन फिल्में भी देखी होगीं और आजकल विकास की बड़ी-बड़ी बातें तो आप सुन ही रहे होंगे. यदि सचमुच आपको विकास देखना है तो पूर्व सीए कमलनाथ के छिंदवाड़ा में देखिए. उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा में विकास की बात नहीं होती, विकास करके दिखाया जाता हैं. जो प्रगति का रथ छिंदवाडा में चला है वह कमलनाथ जी के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में चलना चाहिए."
छिंदवाड़ा को लेकर विक्रम मस्ताल ने किया ये दावा
विक्रम मस्ताल ने आगे कहा, "कमलनाथ ने मुझसे कहा आपने छिंदवाड़ा देखा है तो, मैंने कहा है सिर्फ सुना है पर देखा नहीं है. मैं जब छिंदवाड़ा गया तो मुझे लगा जैसें मैं किसी मेट्रो शहर में आ गया हूं. चाहे स्कूल की बात हो या अस्पताल की बात, आदिवासी भाई बहनों के सम्मान की बात हो, युवाओं के रोजगार की बात हो या फिर सड़कें हो, हर मामले में छिंदवाड़ा सबसे आगे हैं."
'वायरल वीडियो में मैं ही था हनुमान'
विक्रम मस्ताल ने मीडिया से कहा "मैं आपको बताना चाहता हूं कि मैं बुदनी का निवासी हूं. यहीं से मुझे आगे बढ़कर अभिनय करने का मौका मिला. प्रभु श्रीराम की कृपा से मुझे आनंद सागर की रामायण में बजरंगबली भगवान हनुमान जी की भूमिका निभाने का सौभाग्य मिला. अभी कर्नाटक चुनाव के बाद एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें हनुमान जी कह रहे थे कि कर्नाटक के बाद मैं मध्य प्रदेश में जाकर हनुमान भक्त कमलनाथ की मदद करूंगा." उन्होंने बताया कि उस वीडियो में हनुमान जी की भूमिका में मैं ही था.
सीएम शिवराज ने बुदनी को अंधकार में रखा- विक्रम मस्ताल
पीसीसी चीफ कमलनाथ की तारीफ करते हुए विक्रम मस्ताल ने कहा कि मेरे मन में प्रश्न उठा कि जब जनता की यह भावना है कि, कमलनाथ को हनुमान जी का आशीर्वाद मिलना चाहिए. मुझे लगा कि मैं भी कमलनाथ का काम देखूं. कमलनाथ के नेतृत्व में छिंदवाड़ा में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली. छिंदवाड़ा देखकर मैंने जाना कि क्षेत्र का विकास कैसे किया जाता है. उन्होंन कहा कि मेरे गृह नगर बुदनी से 18 साल से मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह चौहान ने आज भी बुदनी को अंधकार में रखा है.
एमपी में आईफा अवार्ड से खुश थे कलाकार- विक्रम मस्ताल
रामायण सीरियल फेम एक्टर विक्रम मस्ताल ने कहा कि जब आईफा अवार्ड मध्य प्रदेश में आ रहा था, तो सारे कलाकार बहुत खुश थे. हमें लग रहा था एक नये सूरज का उदय हो रहा है, मध्य प्रदेश में कोई तो है जिसने हम कलाकारों के बारे में सोचा. उन्होंने कहा कि जब मुंबई- हैदराबाद में साथी कलाकार मुझसे कहते थे कि आपके मध्य प्रदेश में आईफा अवार्ड हो रहा है तो सुनकर मेरा सीना गर्व से चौड़ा हो जाता था.
विक्रम मस्ताल ने आगे बताया कि आईफा सिर्फ एक अवार्ड नहीं है. उसके माध्यम से देशभर के फिल्म डायरेक्टर, प्रोडयूसर यहां आते और करोड़ों रूपयों का मध्य प्रदेश में इंवेस्टमेंट करते. मध्य प्रदेश के पर्यटक स्थलों की सुंदरता पूरी दुनिया में फैलती और प्रदेश में देश- विदेश के लोग आते जिससे टूरिज्म क्षेत्र में क्रांति हो जाती. यहां के कलाकारों को इससे बहुत लाभ होता. मध्य प्रदेश की प्रतिभाओं को विश्व में पहचान और सम्मान मिलता. स्थानीय स्तर पर आर्थिक गतिविधियां भी बढ़ती, लोगों को रोजगार मिलता. लेकिन मार्च 2020 में बीजेपी सरकार आयी उसके बाद आईफा अवार्ड का क्या हुआ आप सब जानते हैं.
मां नर्मदा के अवैध खनन से दिल दुखता है- विक्रम मस्ताल
मस्ताल ने कहा कि मैं मां नर्मदा पर एक फिल्म बना रहा था, जब मैंने इस फिल्म की शूटिंग के लिए मां नर्मदा की यात्रा की. मैंने देखा जिस तरह से मां नर्मदा का अवैध खनन हो रहा है, ये देखकर दिल बहुत दुखी हुआ. उन्होंने कहा कि मां नर्मदा की अस्मिता पर कुछ लोग हमला कर रहे हैं, उनका चीरहरण कर रहे हैं. मां नर्मदा केवल नदी नहीं है वो हमारी मां है जीवनदायिनी है पर कुछ लोग उस जीवन रेखा को मिटाने पर टिके हुए हैं.
आदिपुरुष ने देवी- देवताओं का किया अपमान- विक्रम मस्ताल
फिल्म आदिपुरुष को लेकर विक्रम मस्ताल ने कहा कि इस फिल्म में हमारे देवी- देवताओं का जिस प्रकार अपमान किया गया, उन्हें नीचा दिखाया गया. उसे देखकर मन बहुत दुखी हुआ. आश्चर्य इस बात पर हुआ कि जो लोग दो- दो मिनट पर झंडे और डंडे उठा लेते थे, पूरे शहर में आग लगा देते हैं. सिनेमा घरों को फूंक देते थे, वो आज चुप बैठे हैं.
ये भी पढ़ें: MP Election 2023: कांग्रेस के कुनबे को बढ़ाने में बड़ी भूमिका निभा रहे युवा नेता, 28 बसपा नेता पार्टी में हुए शामिल