(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Actor Vivek Oberoi on Rahul Gandhi: इंदौर में पीएम मोदी की तारीफ करते हुए अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने दिया राहुल गांधी पर बड़ा बयान
अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि मैंने उन्हें एक राजनेता के तौर पर नहीं, बल्कि समूचे देश को साथ लेकर मुश्किल फैसले करने वाले जन नेता के रूप में देखा है.
Actor Vivek Oberoi on Rahul Gandhi: मध्य प्रदेश के इंदौर में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित फिल्म "पीएम नरेंद्र मोदी" में मुख्य भूमिका निभा चुके अभिनेता विवेक ओबेरॉय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के राजनीतिक व्यक्तित्व पर कुछ बोलने से बचते दिखे.
विवेक ओबेरॉय से मीडिया ने सवाल किया कि वह राहुल गांधी को बतौर राजनेता किस तरह देखते हैं? इस पर उन्होंने कहा, "हर व्यक्ति की अपनी सोच है और उनकी (राहुल गांधी) अपनी सोच है. बहुत लोग उनके भी प्रशंसक हैं. मैं कोशिश कर रहा हूं कि ऐसी कोई बात न कह दूं, जिससे किसी भी व्यक्ति को ठेस पहुंचे. लिहाजा इस सवाल पर मैं अपनी टिप्पणी रिजर्व रखता हूं."
हालांकि इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘यह बात दुर्भाग्यपूर्ण है कि पिछले 20-30 सालों के दौरान राजनेताओं को लेकर हमारे समाज में एक नकारात्मक छवि बना दी गई है कि वे हमेशा सियासत का खेल खेलते रहते हैं, लेकिन जहां तक पीएम मोदी का सवाल है, मैंने उन्हें एक राजनेता के तौर पर नहीं, बल्कि समूचे देश को साथ लेकर मुश्किल फैसले करने वाले जन नेता के रूप में देखा है.’’ इस मौके पर विवेक ओबेरॉय ने स्पष्ट किया कि सक्रिय राजनीति में आने का उनका अभी कोई इरादा नहीं है.
काल्पनिक पात्र और फिल्में ही अच्छी: विवेक ओबेरॉय
विवेक ओबेरॉय से जब यह पूछा गया कि पीएम मोदी के जीवन पर बनी फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने के बाद वह वास्तविक जीवन के किसी और राजनेता का किरदार अदा करना चाहेंगे तो इस पर उन्होंने मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि इस फिल्म के बाद मेरा जो अनुभव रहा और मुझे जिस तरह अदालतों के चक्कर काटने पड़े, उसके बाद मुझे लगता है कि मैं किसी भी राजनेता का किरदार निभाना नहीं चाहूंगा. काल्पनिक पात्र और काल्पनिक फिल्में ही अच्छी हैं.
विवेक ओबेरॉय बोलें- फिल्म इंडस्ट्री में मौके देने वालों का शुक्रगुजार हूं
जब उनसे ये पूछा गया कि क्या कुछ फिल्मी सितारों की खेमेबंदी ने उनके करियर को नुकसान पहुंचाया तो इस सवाल पर ओबेरॉय ने कहा, "मैं फायदे और नुकसान के बारे में सोचे बगैर वर्तमान में जीता हूं और सकारात्मकता के साथ जिंदगी का लुत्फ लेता हूं." रामगोपाल वर्मा की फिल्म "कम्पनी" (2002) से अपने करियर की शुरुआत करने वाले विवेक ओबेरॉय ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में मुझे जिन लोगों ने मौके दिए, मैं उनका शुक्रगुजार हूं. कई अभिनेता तो दो साल भी टिक नहीं पाते. लेकिन ईश्वर की कृपा है कि इस इंडस्ट्री में मेरा सफर करीब 20 साल का रहा है. आपको बता दें कि विवेक ओबेरॉय एक रेस्तरां और नाइट क्लब के उद्घाटन के लिए इंदौर पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें-
Jabalpur News: यूट्यूब पर वीडियो देखकर चला था एटीएम काटने, फिर क्या हुआ जब आने लगी खटर पटर की आवाज
MP News: भोपाल के एक कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने बच्चों से की बात, दी ये जरूरी सलाह