Adipurush Controversy: MP में कांग्रेस भी आदिपुरुष के विरोध में उतरी, पीसी शर्मा ने की मनोज मुंतशिर को जेल भेजने की मांग
Adipurush Controversy: फिल्म आदिपुरुष को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के विरोध के बाद करणी सेना भी मैदान में कूद गई है. पूर्व मंत्री पीसी शर्मा फिल्म के विरोध में टीटी नगर थाने पहुंचे.
![Adipurush Controversy: MP में कांग्रेस भी आदिपुरुष के विरोध में उतरी, पीसी शर्मा ने की मनोज मुंतशिर को जेल भेजने की मांग Adipurush Controversy MP Congress protest against Adipurush film PC Sharma demanded jail to Manoj Muntashir ANN Adipurush Controversy: MP में कांग्रेस भी आदिपुरुष के विरोध में उतरी, पीसी शर्मा ने की मनोज मुंतशिर को जेल भेजने की मांग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/19/161d84bb4de283ab1cf41dc5b7205df41687167643328651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bhopal: फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब तक कुछ बीजेपी नेताओं (BJP Leader) द्वारा इस फिल्म को लेकर विरोध जताया जा रहा था, अब इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी (Congress) भी फिल्म के विरोध में मैदान में कूद गई है. सोमवार को भोपाल (Bhopal) से विधायक और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा (PC Sharma) फिल्म के विरोध में टीटी नगर थाने (TT Nagar Police Station) पहुंचे.
विधायक पीसी शर्मा ने थाना प्रभारी को फिल्म के विरोध में आवेदन सौंपकर एफआईआर की मांग की है. पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) को जेल भेजने की मांग की है.
फिल्म को लेकर क्या कहते हैं पूर्व मंत्री पीसी शर्मा?
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने बताया कि फिल्म आदिपुरुष, जिसमें डॉयलॉग और पूरी स्क्रिप्ट मनोज मुंतशिर ने लिखी है. इस फिल्म का प्रोमो बीते दिनों भोपाल में बीजेपी सरकार द्वारा आयोजित किए गए गौरव दिवस समारोह में किया गया था.
इस फिल्म में डॉयलॉग और जो भगवान राम, लक्ष्मण, सीताजी और हनुमान जी की पोशाक है, वह वाल्मिकी रामायण, तुलसीदासजी द्वारा रचित रामायण या जो हम बचपन से देखते आ रहे रामायण सीरियल उसके विपरीत है. हमने इस फिल्म को बैन करने की मांग की है. मनोज मुंतशिर को जेल भेजने की मांग की है, लेकिन सरकार इस मूवी को बैन नहीं कर रही है. लगता है इस फिल्म की सरकार से डील हो गई है कि जो इससे पैसा आएगा उसका बंटवारा होगा.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीसी शर्मा ने कहा कि इस फिल्म को केवल तीन दिन बैन करने से काम नहीं चलेगा और न ही डॉयलाग हटाने से काम चलेगा. इस फिल्म को पूरी तरह से बैन करना चाहिए. कांग्रेस पार्टी इस फिल्म को चलने नहीं देगी. इस फिल्म में पूरी तरह से सनातन धर्म हिन्दू धर्म का अपमान है. इसे कांग्रेस पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी. इधर इस मामले में टीटी नगर थाना प्रभारी चेतनसिंह रघुवंशी ने बताया कि कांग्रेस पार्टी द्वारा फिल्म को लेकर आवेदन दिया गया है, जिसकी जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
करणी सेना ने आदिपुरुष के डायरेक्टर को दी धमकी
बता दें कि फिल्म आदिपुरुष को लेकर करणी सेना ने भी अल्टीमेटम दिया है. राजगढ़ जिले के ब्यावरा में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत ने कहा कि फिल्म आदिपुरुष में धार्मिक ग्रंथों की सरासर अवहेलना की गई है. उन्होंने कहा कि हमने कार्यकर्ताओं से कहा है कि फिल्म के डायरेक्टर को ढूंढकर मारो. राष्ट्रीय अध्यक्ष शेखावत ने कहा कि यह सब बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. करणी सेना ऐसे लोगों को मारेगी.
ये भी पढ़ें: MP Elections 2023: कमलनाथ ने MP पुलिस को दी चेतावनी, बोले- 'वर्दी की इज्जत करना सीख लें वरना...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)