Adipurush Controversy: मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के चरित्र पर बनी फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) का देश भर में विरोध हो रहा है. इसी कड़ी में रविवार को जबलपुर (Jabalpur) में एनएसयूआई (NSUI) के कार्यकर्ताओं ने समदड़िया मल्टीप्लेक्स में फिल्म के शो के दौरान जमकर नारेबाजी और विरोध किया. उन्होंने फिल्म का शो भी रद्द करवा दिया.
इस दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने फिल्म के गीतकार और स्क्रिप्ट राइटर मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) के पोस्टर जलाते हुए उन पर फिल्म में भगवान राम माता सीता और बजरंगबली के अपमान का आरोप भी लगाया. दरअसल, एनएसयूआई के कार्यकर्ता एक रैली निकालकर समदड़िया मॉल स्थित मल्टीप्लेक्स पहुंचे. यहां उन्होंने फिल्म शो के दौरान जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया.
NSUI के प्रदेश उपाध्यक्ष सौरभ गौतम ने क्या कहा
इस दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने फिल्म के गीतकार और स्क्रिप्ट राइटर मनोज मुंतशिर के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनके पोस्टर भी जलाए. एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष सौरभ गौतम ने कहा कि फिल्म में बेहद फूहड़ तरीके से भगवान राम,माता सीता और बजरंगबली का अपमान किया गया है. सौरभ गौतम ने कहा कि फिल्म आदिपुरुष में जिस तरह से भगवान राम सीता और बजरंगबली को गलत तरीके से चित्रित किया गया है. हमारे ग्रंथों से छेड़छाड़ की गई है. यह बिल्कुल भी सहा नहीं जाएगा.
बीजेपी विधायक ने भी जताई फिल्म पर आपत्ति
एनएसयूआई नेता सौरभ गौतम द्वारा चेतावनी देते हुए कहा कि अभी सिनेमाघर में 'आदिपुरुष' फिल्म का शो रद्द कराया गया है. अगर आने वाले दिनों में यह फिल्म सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी तो एनएसयूआई कार्यकर्ता अंदर घुस कर तोड़फोड़ करेंगे, जिसकी जवाबदारी जिला प्रशासन की होगी. वहीं, बीजेपी विधायक अजय विश्नोई ने भी 'आदिपुरूष' फिल्म के कथानक और संवाद को लेकर आपत्ति जताई है. उन्होंने ने रामभक्तों को फिल्म न देखने की सलाह दी है.
विश्नोई ने अपने ट्विटर हैंडल से 'आदिपुरूष' के बारे में अपनी राय ट्वीट करते हुए लिखा "मन दुखी हुआ. मेरा विनम्र सुझाव है, यदि आप भगवान राम, माता सीता, बजरंगबली के प्रति श्रद्धा रखते हैं, तो फिल्म देखने नहीं जाना. आपका मन भी दुखी होगा. हम अपने नायकों को पिटते हुए, उन्हें अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए और प्रेम गीत गाते हुए बर्दास्त नहीं कर पाएंगे."