Aditya L1 Solar Mission: इंडियन स्पेस रिसर्च ओर्गनाइजेशन (ISRO) ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है. इसरो के पहले सूर्य मिशन-आदित्य एल1 आज लैग्रेंज प्वाइंट में प्रवेश कर गया है. पिछले साल सितंबर में आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से लॉन्च हुआ आदित्य एल1 आज अपनी आखिरी प्रक्रिया से होकर गुजरा. वहीं इसरो की इस सफलता को लेकर बधाइयों का दौर शुरू हो चुका है. इस बीच मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी शुभकामनाएं दी हैं.


शिवराज सिंह चौहान ने एक्स हैंडल पर लिखा, "भारत का सूर्य नमस्कार. आदित्य-एल1 पहुंचा मंजिल पर. नित नए कीर्तिमान स्थापित करते हुए इसरो ने एक बार फिर देशवासियों को गौरवान्वित होने का अवसर दिया है. इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए इसरो की पूरी टीम को बधाई तथा शुभकामनाएं देता हूं."


 






 


शिवराज सिंह चौहान ने आगे लिखा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के  वैज्ञानिकों ने अपने परिश्रम और प्रतिभा से नया इतिहास रचा है. ऐसी ऐतिहासिक घटनाएं राष्ट्र जीवन की चिरंजीव चेतना बन जाती हैं. इस बड़ी उपलब्धि ने एक बार फिर भारत के सामर्थ्य से विश्व को परिचित कराया है. प्रत्येक भारतीय को गौरव से भर देने वाला यह क्षण विकसित भारत के शंखनाद का अवसर है. सभी देशवासियों को बधाई."


पीएम मोदी ने भी वैज्ञानिकों को सराहा
वहीं इसरो की इस सफलता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी वैज्ञानिकों को सराहा है. उन्होंने कहा, "भारत ने एक और माइलस्टोन हासिल किया है. भारत की पहली सोलर ओबजर्वेटरी आदित्य-एल 1 अपनी मंजिल तक पहुंच गई. यह सबसे जटिल अंतरिक्ष मिशनों में से एक को साकार करने में हमारे वैज्ञानिकों के अथक समर्पण का प्रमाण है. मैं देशवासियों के साथ इस असाधारण उपलब्धि की सराहना करता हूं. हम मानवता के लिए विज्ञान की नई सीमाओं को आगे बढ़ाते रहेंगे."


ये भी पढ़ें


MP News: सीएम मोहन यादव का ब्यूरोक्रेसी को कड़ा संदेश, 'जनता से बदतमीजी की तो...'