MP Panchayat Election: मध्य्प्रदेश के पंचायत चुनाव के चलते जैसे ही मतदान का दिन करीब आ रहा है वैसे ही प्रशासनिक अधिकारियों के कार्यो की चर्चाएं चल निकली है. ऐसी ही चर्चा शुक्रवार को गुना के एडीएम आदित्य सिंह के द्वारा मतदान दलों की रवानगी के बाद दलों के निरीक्षण को लेकर गुना से बमोरी तक की साइकिलिंग किए जाने की है. आदित्य सिंह ने लगभग 55 किलोमीटर की दूरी लगभग दो घण्टे में पूरी की है.
आज होगी गुना में वोटिंग
आपको बता दें कि शनिवार 25 जून को गुना में पंचायत स्तर की वोटिंग होनी है. गांव के मतदाता सरकार चुनेंगे. गुना मुख्यालय के PG कॉलेज से शुक्रवार की सुबह मतदान दलों को सामग्री वितरित कर रवाना किया गया था. इन दलों में बमोरी विकासखण्ड के अंतर्गत जिला पंचायत के दलों की रवानगी के बाद उनके निरीक्षण को लेकर एडीएम आदित्य सिंह ने गुना से बमोरी साइकिलिंग करते हुए बमोरी 55 किलोमीटर दूर मतदाल केंद्रों को चेक करने पहुंचे थे.
55 KM की साइकिलिंग
आदित्य सिंह एक युवा अधिकारी है और फिट रहने के लिए रोजाना 20 से 30 किलोमीटर साइकिल चलाते है. लेकिन एक अधिकारी द्वारा चुनाव के दौरान मतदान केंद्रों में अपने मातहत कर्मियों को ड्यूटी पर चेक करने का यह पहला ही प्रयोग है. जिसे अधिकारी ने अपने शासकीय वाहन को छोड़कर साइकिल से 55 किलोमीटर दूर तक साइकिलिंग करके जाकर निरीक्षण किया. इसके बाद से प्रशासनिक अधिकारियों में उनकी काफी चर्चा है. आपको बता दें कि एमपी में आज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान हो रहा है. मतदान की शुरूआत सुबह 7 बजे से हो गई है.
यह भी पढ़ें: