जबलपुर: शहर के सिंधी कैम्प हनुमानताल की लेडी शराब माफिया मीना मच्छी के विरुद्ध प्रशासन ने माफिया दमन की करवाई की. शुक्रवार को हुई इस कार्रवाई के तहत करीब 3 करोड़ रुपये मूल्य की 3 हजार वर्गफीट नजूल भूमि पर से अवैध कब्जे को हटा दिया गया. नगर निगम के दस्ते द्वारा अवैध रूप से बनाए गए मकान को ढहा दिया गया.


एसडीएम नमःशिवाय अरजरिया ने बताया कि शराब माफिया मीना मच्छी पर 21 से अधिक अपराध लंबित हैं. उसके बेटे सोनू सोनकर पर भी करीब 15 अपराध लंबित हैं. आरोपी पर जिला बदर की कार्रवाई भी की जा चुकी है.


मकान गिराने की कार्रवाई में कौन कौन शामिल हुआ


प्रशासन, पुलिस और नगर निगम की संयुक्त कार्रवाई में सिंधी कैम्प स्थित मीणा मच्छी के मकान को ढहा दिया गया. संकीर्ण गली होने की वजह से जेसीबी मशीनें वहां नहीं पहुंच सकीं, इसलिए यहां श्रमिकों को घर ढहाने में लगाया गया. कार्रवाई के दौरान नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर अखिलेश गौर, नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल प्रियंका करचाम, नायब तहसीलदार संदीप जायसवाल और श्याम आनंद, थाना प्रभारी हनुमानताल उमेश गोल्हानी, थाना प्रभारी कैंट विजय तिवारी, थाना प्रभारी बेलबाग प्रियंका केवट, नगर निगम भवन अधिकारी मनीष तड़से और नगर निगम अतिक्रमण दस्ता प्रभारी लक्ष्मण कोरी आदि मौजूद थे.


आरोपी पर दर्ज हैं कई मामले


आरोपी लेडी शराब तस्कर मीरा मच्छी उर्फ मीरा बाई सोनकर के खिलाफ 21 मामले दर्ज हैं. मीरा बाई सोनकर के बेटे बाबा सोनकर के खिलाफ 31 अपराध, बोरा उर्फ मोनू सोनकर के खिलाफ 30 अपराध, कल्लू उर्फ श्याम सोनकर के खिलाफ 28 अपराध, सोनू सोनकर के खिलाफ 27 अपराध और राजा सोनकर के खिलाफ 12 अपराध दर्ज हैं. इसमें हत्या के प्रयास, एनडीपीएस एक्ट, अवैध वसूली, आर्म्स एक्ट, बलवा कर घर में घुसकर मारपीट, तोड़फोड़, आबकारी एक्ट, जुआ आदि के मामले शामिल हैं.


यह भी पढ़ें


Electricity Crisis: मध्य प्रदेश में बिजली संकट पर बोले कांग्रेस नेता कमलनाथ, शिवराज सिंह चौहान की सरकार पर लगाए ये आरोप


LPG Price Hike: 50 रुपये और महंगा हुआ रसोई गैस का सिलेंडर, जानिए आपके शहर में कितनी है नई कीमत