जबलपुर: मध्य प्रदेश में भू-माफिया और अपराधियों के खिलाफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बुलडोजर लगातार चल रहा है. इसी कड़ी में जबलपुर में कुख्यात अपराधियों की अवैध संपत्ति पर शनिवार को प्रशासन का बुलडोजर चला. प्रशासन ने तकरीबन 4 करोड़ की सरकारी संपत्ति अवैध कब्जे से मुक्त कराया.


बुलडोजर चलाने पर पुलिस का क्या कहना है


एएसपी संजय अग्रवाल ने बताया कि जबलपुर के बरेला थाना क्षेत्र के तहत पूरवा पटपरा में कुख्यात अपराधी रोहित सोनकर ने करीब 15 हजार स्क्वायर फीट जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा था. रोहित सोनकर को 2006 में 900 स्क्वायर फीट जमीन का पट्टा मिला था, लेकिन अपराधिक प्रवृत्ति और दबंगई से रोहित सोनकर, उसके भाई पवन और नीरज सोनकर ने 900 की जगह अट्ठारह सौ स्क्वायर फिट जमीन पर बनी 50 लाख रुपए की लागत से आलीशान मकान बना लिया था. इतना ही नहीं रोहित सोनकर ने अपने मकान के आसपास करीब 14 हजार वर्ग फिट जमीन पर बाउंड्री वॉल और तार फेंसिंग से कब्जा कर लिया था. यह जमीन हाईवे से लगी हुई है. इस वजह से जमीन की कीमत करोड़ों रुपये में है.


जिला प्रशासन ने पुलिस के साथ मिलकर अपराधी रोहित सोनकर के मकान का अवैध हिस्सा बुल्डोजर लगाकर गिरा दिया. इसके साथ ही 14 हजार वर्ग फुट जमीन पर बनी बाउंड्री वॉल को भी जमींदोज कर दिया गया. इस तरह से जिला प्रशासन ने करीब 15 हजार वर्गफीट जमीन को अपराधी के कब्जे से मुक्त कराया है. इसकी वर्तमान कीमत करीब 4 करोड़ रुपये आंकी जा रही है.


यह भी पढ़ें


MP News: भिंड जिले के आधा दर्जन गांवों में है पीने के पानी की विकराल समस्या, पलायन कर रहे हैं लोग, सरकार बना रही है यह योजना


MP News: जबलपुर के मेडिकल कॉलेज में 12वीं पास युवक कर रहा था मरीजों का इलाज, एक दिन में इतने रुपये कमाता था