Orchha News: मध्य प्रदेश के ओरछा में प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए सरकारी जमीन को कब्जामुक्त कराया है. स्थानीय प्रशासन ने करीब 150 करोड़ रुपये कीमत की जमीन से अवैध कब्जा हटाया.
निवाड़ी जिले में पर्यटन नगरी ओरछा में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जों की लंबे वक्त से शिकायत थी. जिसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए सौ हेक्टेयर जमीन से भू-माफिया का अवैध कब्जा हटाया.
दरअसल आदिवासियों को आवंटित की जाने वाली सरकारी भूमि पर कुछ माफिया कब्जा जमाकर बैठे थे. जिसे खत्म करने सरकारी भूमि को प्रशासन ने वापस अपने कब्जे में ले लिया है.
150 करोड़ की कीमत की भूमि कब्जामुक्त
जिले के कलेक्टर नरेंद्र सिंह सूर्यवंशी ने कार्रवाई को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि इन जमीनों को दोबारा सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज कराने और फिर से जमीन का कब्जा लेने का आदेश जारी हुआ था. इन जमीनों पर कुछ लोगों ने रिकॉर्ड में हेराफेरी करके फर्जी तरीके से अवैध कब्जा किया हुआ था.
Rajasthan Holi 2022: उदयपुर में होली के रंग में सराबोर हुए लोग, देखिए जश्न की शानदार तस्वीरें
भूमाफिया पर कार्रवाई जारी रहेगी-प्रशासन
जिला कलेक्टर ने जानकारी दी कि अदालतों की सुनवाई के बाद ये आदेश जारी हुआ था. इन भूखंडों पर अवैध रुप से कब्जा कर लिया गया था. इनमें आदिवासियों को उनकी आजीविका चलाने के लिए सरकार की तरफ से आवंटित की जाने वाली पट्टे की भूमि भी शामिल है. वहीं प्रशासन की तरफ से साफ किया गया है कि ये अभियान अभी जारी रहेगा और स्थानीय स्तर पर तमाम अवैध कब्जों को खत्म किया जाएगा. दरअसल आदेश जारी होने के बाद प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है और बाकी बचे कब्जों को भी जल्द ही खत्म करने की तैयारी कर रहा है.