Jabalpur News: मेडिकल स्टोर से सर्दी-खांसी और बुखार की दवाएं लेने वालों पर जिला प्रशासन नजर रख रहा है. कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने केमिस्ट ऐसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की बैठक लेकर साफ कर दिया कि दवा दुकानों से सर्दी-खांसी और बुखार की दवा खरीदने वाले व्यक्तियों की सूची तैयार कर प्रतिदिन सीएमएचओ कार्यालय को उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा. जैसा कि बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से निपटने के लिए आवश्यक है कि सभी संभावित मरीजों का RT-PCR किया जाए.
डीएम ने किया कोरोना संक्रमण रोकथाम ने सहभागी बनने का अनुरोध
बैठक में कलेक्टर ने केमिस्ट ऐसोसिएशन के पदाधिकारियों से पूर्व की तरह इस बार भी कोरोना संक्रमण की रोकथाम के प्रयासों में प्रशासन का सहभागी बनने का अनुरोध किया. शर्मा ने कहा कि दवा दुकानदार उनके यहां से सर्दी-खांसी एवं बुखार की दवा लेने वाले प्रत्येक व्यक्ति की नाम, मोबाइल नम्बर एवं पते सहित सूची स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध करायें ताकि कोरोना टेस्ट हेतु उनका सैम्पल लिया जा सके. कलेक्टर शर्मा ने केमिस्ट ऐसोसिएशन के पदाधिकारियों को कोरोना के उपचार के लिये जरूरी दवाओं की उपलब्धता सभी मेडीकल स्टोर्स पर निरंतर बनाये रखने के निर्देश भी दिये. उन्होंने कहा केमिस्ट एसोसिएशन को सुनिश्चित करना होगा कि कोरोना के उपचार के लिये आवश्यक दवाओं की किसी भी हालत में कालाबाजारी न हो. कोरोना की दवाओं की कालाबाजारी में यदि कोई मेडीकल स्टोर या उनसे जुड़ा कोई व्यक्ति लिप्त पाया जाता है तो उसके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी और उनका लायसेंस तक निलंबित किया जा सकता है.
दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने एसडीएम तैनात
कलेक्टर शर्मा ने बैठक में बताया कि कोरोना के उपचार के लिये आवश्यक दवाओं की उपलब्धता पर निगरानी रखने इस बार भी प्रशासनिक एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की समिति बनाई गई है.एसडीएम सिहोरा आशीष पाण्डे के नेतृत्व में गठित यह समिति दवाओं के थोक व्यापारियों से लेकर निजी अस्पतालों तक दवाओं की उपलब्धता एवं वितरण पर निगरानी रखेगी.
यह भी पढ़ें:
Madhya Pradesh: जबलपुर में हुई दर्दनाक घटना, सेल्फी के चक्कर में चली गई सास और होने वाली बहू की जान