खबर का असर: सतना के वार्ड नंबर 37 में कुछ दबंगों ने 20 परिवारों का रास्ता रोक दिया था. इसके बाद पीड़ित लोगों को 10 फीट की दीवार लांघकर आना जाना पड़ रहा था. यह खबर एबीपी न्यूज़ द्वारा उठाए जाने के बाद जिला प्रशासन ने सक्रियता दिखाते हुए रास्ता खुलवा दिया है. सतना के वार्ड क्रमांक 37 में 10 फीट की एक दीवार बनाए जाने से 20 परिवारों का रास्ता रुक गया था. इस मामले में पीड़ित परिवारों द्वारा सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की गई थी. इतना ही नहीं पूरा मामला तहसील न्यायालय में भी पेश किया गया. इसके बावजूद पीड़ित परिवारों की आवाज ऊपर तक नहीं पहुंच पाई. जब एबीपी न्यूज़ के पास मामला पहुंचा तो जिला प्रशासन हरकत में आया.
पूरे मामले को सुलझाया गया
अनुविभागीय अधिकारी सुरेश जाधव ने बताया कि पूरे मामले का निराकरण हो चुका है. शनिवार को तहसीलदार बी के मिश्रा के नेतृत्व में दल को भेजा गया था. इस दल में नगर निगम के अधिकारी भी शामिल थे. अधिकारियों ने मौके का मुआयना करते हुए पीछे के रास्ते की तार फेंसिंग को हटाते हुए 20 परिवारों के लिए नया रास्ता शुरू करवा दिया है. इसके अलावा जिस रास्ते को लेकर विवाद चल रहा है उसे भी जल्द ही निपटा दिया जाएगा.
फेंसिंग और झाड़ियां हटाई गई
तहसीलदार श्री मिश्रा ने बताया कि नया रास्ता चालू होने से सभी 20 परिवार के सभी 50 सदस्य संतुष्ट हैं. उनकी ओर से जिला प्रशासन का आभार भी प्रकट कर दिया गया है. तहसीलदार ने बताया कि उक्त परिवारों द्वारा 15 वर्ष पूर्व प्लाट खरीदे गए थे. इसके अलावा जहां से उनका निकलने का रास्ता था, उस भूमि के स्वामी अलग है. उनके द्वारा दीवार बना दी गई है. इसी वजह से मार्ग अवरुद्ध हो रहा था. जिला प्रशासन ने नगर निगम के साथ मिलकर शिकायतकर्ताओं की शिकायत पर अमल करते हुए वैकल्पिक व्यवस्था कर दी है. जहां से रास्ता चालू करवाया गया, वहां पर तार फेंसिंग के अलावा झाड़ियां हटा दी गई है.
यह भी पढ़ें:
Omicron in Chhattisgarh: ओमिक्रॉन के खतरे के बीच स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी बैठक कर शुरू की तैयारियां