Shahdol News: वकील ने महिला को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
MP News: पुलिस के मुताबिक ब्यौहारी थाना क्षेत्र के वार्ड नं 11 निवासी भारती पटेल अपने 8 माह के बच्चे को लेकर ब्यौहारी न्यायलय में एक केस के सिलसिले में न्यायालय आई थी. वहां उसका वकील से विवाद हो गया.
![Shahdol News: वकील ने महिला को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो Advocate beaten women in Court premises in Shahdol Madhya Pradesh ANN Shahdol News: वकील ने महिला को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/06/9c49f342963ee6182c8ac08f7959c9e9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
शहडोल: शहडोल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह मामला शहड़ोल जिले के ब्यौहारी अदालत का है. ब्यौहारी न्यायालय परिसर में एक शख्स एक महिला को सड़क में दौड़ा दौड़ा कर मार रहा है. महिला मदद की गुहार लगाती रही, लेकिन वहां मौजूद लोग महिला की मदद करने की बजाय मूकदर्शक बने इस दृश्य को देखते रहे. इस दौरान वहां मौजूद एक शख्स ने इस घटना का वीडियो मोबाइल में कैद कर लिया. वहीं वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
यह वीडियो शहड़ोल जिले के ब्यौहारी न्यायालय परिसर का है. जहां भरण पोषण की रिवीजन फाइल ब्यौहारी न्यायालय में लगी थी. इस सिसलिले में महिला न्यायालय आई थी. वह पति से बात कर रही थी. इस दौरान किसी बात को लेकर उसका वकील भगवान सिह से किसी बात को लेकर बाद विवाद होने लगा. वकील ने महिला के सारेआम सबके सामने दौड़ा-दौड़ाकर मारने लगे. महिला की शिकायत पर पुलिस ने भगवान सिह के खिलाफ 355,323,294,606 के तहत मामला दर्ज किया है.
पुलिस से मिली जानकारी मुताबिक ब्यौहारी थाना क्षेत्र के वार्ड नं 11 निवासी भारती पटेल अपने 8 माह के बच्चे को लेकर ब्यौहारी न्यायलय में एक केस के सिलसिले में न्यायालय आई थी. इस दौरान ही उसका वकील से विवाद हो गया. इस दौरान महिला ने लोगों से मदद की गुहार भी लगाई, लेकिन वहां मौजूद लोग महिला की मदद करने की बजाय मूकदर्शक बनकर देखते रहे.
यह भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)