African Swine Fever in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के कटनी जिले में पिछले 15 दिनों में कम से कम 115 सूअर अफ्रीकी बुखार से संक्रमित पाए गए हैं और उनमें से 85 की मौत हो गई है. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. सरकारी पशु चिकित्सक डॉ आर के सोनी ने कहा कि सूअरों की अचानक मौत के बाद नमूने 27 अक्टूबर को जांच के लिए भोपाल की एक प्रयोगशाला में भेज गए थे. उन्होंने कहा कि रिपोर्ट से पता चला है कि जानवर अफ्रीकी बुखार से पीड़ित थे.


अधिकारी ने कहा कि पिछले 15 दिनों में 115 संक्रमित सूअरों में से 85 की मौत हो गई है. अफ्रीकी स्वाइन बुखार एक अत्यधिक संक्रामक रक्तस्त्रावी वायरल रोग है जो सूअरों को प्रभावित करता है लेकिन जानवरों से मनुष्यों में नहीं फैलता है. डॉ सोनी ने कहा कि सभी सावधानियां बरती गई हैं और सुअर पालकों को इस बीमारी के बारे में सतर्क किया गया है. बता दे कि इससे पहले देश के कई राज्यों में ऐसे मामले सामने आ चुके हैं. इससे पहले दिल्ली में लगभग दो दर्जन सुअरों की अचानक मौत हो गई थी. हालांकि, सुअरों के मरने की वजह का पता नहीं चल सका. लेकिन स्थानीय लोगों में इस बात को लेकर भय है कि कहीं सुअरों की ये मौतें किसी बड़े संक्रमण के फैलने की शुरुआत तो नहीं है? 



कटनी में पशु चिकित्सा विभाग ने दी ये जानकारी


कटनी में पशु चिकित्सा विभाग के प्रभारी उपसंचालक आर.के. सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सूअरों में अफ्रीकी बुखार पाया गया है. 115 सूअरों को चिह्नित किया गया और 85 सूअर मृत मिले हैं. सर्वे का काम जारी है. सर्वे पूरा होते ही संक्रमित सूअरों को मारा जाएगा. केंद्र सरकार द्वारा पालकों को मुआवजा भी दिया जाएगा.


ये भी पढ़ें-


Watch: कोटा में JVVNL के स्टोर में लगी भीषण आग, विद्युत उपकरण सहित लाखों का सामान जलकर राख