Girl Rescued From Borewell : मध्य प्रदेश में 80 फीट गहरे बोरवेल में गिरी बच्ची को 10 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. पुलिस और राज्य आपदा आपातकालीन रिजर्व बल (एसडीईआरएफ) ने 80 फीट गहरे बोरवेल में गिरी डेढ वर्षीय बच्ची को बाहर निकाल लिया है. बच्ची गुरुवार दोपहर 3 .30 बजे बोरवेल में गिरी थी और उसे शुक्रवार रात एक बजे तक निकाल लिया गया.  छतरपुर जिला कलेक्टर ने ट्वीट कर कहा कि बच्ची को बोरवेल से सुरक्षित निकाल लिया गया और उसे इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.


खेलते-खेलते बोरवेल में जा गिरी थी बच्ची


घटना दोपहर साढ़े तीन बजे की है. यह मामला मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से करीब 350 किलोमीटर दूर छतरपुर जिले के नौगांव थाना क्षेत्र की है.  राकेश कुशवाहा की बेटी दिव्यांशी 80 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई. यह बोरवेल खेत में है, जहां वह अपनी मां के साथ गई थी.  पुलिस के मुताबिक मां खेत में काम करने में व्यस्त हो गई थी और कुछ दूरी पर बच्ची खेल रही थी. कुछ मिनटों के बाद, मां ने देखा कि दिव्यांशी वहां नहीं है और तब उसने बच्ची की तलाश की कुछ मिनटों की खोज के बाद, उसने पास के बोरवेल से बच्ची की रोने की आवाजें सुनी. 


बच्ची को दिया गया ऑक्सीजन सपोर्ट 


बोरवेल में बच्ची को देख मां जोर-जोर से रोने लगी. उसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे, लेकिन वे बच्ची को बचाने के लिए कुछ नहीं कर पा रहे थे तो उन्होंने  स्थानीय पुलिस को सूचना दी. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. पुलिस ने देखा कि दिव्यांशी 80 फीट गहरे बोरवेल में करीब 15 फीट की गहराई में फंसी हुई थी. उसे जल्द ही ऑक्सीजन सपोर्ट दिया गया.


बोरवेल में डाले गए सीसीटीवी कैमरे


एसडीईआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. बचाव दल ने बच्ची की हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए बोरवेल में सीसीटीसी कैमरा डाला गया. घटनास्थल पर मौजूद एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बच्ची ने थोड़ी देर बाद रोना बंद कर दिया था लेकिन सीसीटीवी कैमरे से उसके सुरक्षित होने की जानकारी मिल रही थी.


इसे भी पढ़ें :


Chhatarpur: मध्य प्रदेश के छतरपुर में बोरवेल में गिरी बच्ची, रेस्क्यू जारी, ऑक्सीजन सपोर्ट दिया गया


CDS बिपिन रावत की मौत पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर अब मध्य प्रदेश में दो के खिलाफ FIR दर्ज