Dhar News : बेटे की मौत के बाद सास-ससुर ने कराई बहु की शादी, उपहार में दिया इतने लाख का बंग्ला
MP News: जब बहु ऋचा की बेटी के रूप में घर से विदाई हुई उस समय तिवारी परिवार की आंखें नम हो गईं. इस दौरान उन्होंने कई बार उन्होंने ऋचा को गले से लगाया और बेटी आन्या को भी सीने से लगाकर खूब प्यार दिया.
धार: मध्य प्रदेश के धार में एक दंपत्ति ने अपने बेटे की कोरोना से हुई मौत के बाद बहू का नया घर बसा दिया. दोनों ने माता-पिता बनकर बहू का कन्यादान भी किया. उसे उपहार के रूप में मकान भी दे दिया. बहु को बेटी की तरह विदा करते हुए सास-ससुर की आंखें नम थीं. शादियों के मौसम में इस अनूठी शादी की मिसाल प्रदेश भर में दी जा रही है.
धार में रहने वाले तिवारी परिवार ने बहु का कन्यादान कर समाज को एक बड़ी प्रेरणा दी है. धार निवासी प्रियंक तिवारी का विवाह 2011 में ऋचा के साथ हुआ था. सब कुछ ठीक चल रहा था. इसी बीच कोरोना की वजह से अप्रैल 2021 में प्रियंक की तबीयत ज्यादा खराब हो गई. कोरोना की वजह से उनका निधन हो गया. इस घटना के बाद ऋचा और उनकी बेटी आन्या सास-ससुर के पास ही रह रहे थे.
ऋचा के ससुर युग तिवारी ने एक अनूठी मिसाल पेश करते हुए बहू का नया घर बसा दिया. उन्होंने महाराष्ट्र के नागपुर में रहने वाले वरुण मिश्र के साथ सादगी पूर्ण माहौल में ऋचा की शादी करा दी. इसके बाद ऋचा अपनी बेटी के साथ नागपुर चली गईं. युग तिवारी के मुताबिक जिस प्रकार दामाद को बेटे की तरह समझा जाता है, उसी तरह बहू को भी बेटी मान कर ही ससुराल में रखा जाना चाहिए. उन्होंने भी माता-पिता के फर्ज निभाते हुए बहू का कन्यादान किया है. तिवारी परिवार ने ऋचा को विदाई के दौरान 50 लाख रुपये कीमत का एक बंगला भी उपहार के रूप में दिया है.
बहू को विदा करते समय आंखें हुई नम
जब बहु ऋचा की बेटी के रूप में घर से विदाई हुई उस समय तिवारी परिवार की आंखें नम हो गईं. इस दौरान उन्होंने कई बार उन्होंने ऋचा को गले से लगाया और बेटी आन्या को भी सीने से लगाकर खूब प्यार दिया. युग तिवारी अभी भी प्रियंक और ऋचा की शादी से शुरू कर पूरी घटनाक्रम की बात बताते हुए भावुक हो जाते हैं.
यह भी पढ़ें