Burhanpur News: पति से विवाद के बाद चार बच्चों के साथ कुंए में कूदी महिला, तीन बच्चों की मौत, मां-बेटी किसी तरह से बचीं
MP News: ग्रामीणों के अनुसार रमेश ने अपनी पत्नी को खेत में महुआ चुनने के लिए साथ चलने की बात कही थी. इसी बात पर पत्नी के साथ उसका विवाद हुआ था. इस पर महिला अपने चार बच्चों के गांव के कुए में कूद गई.
![Burhanpur News: पति से विवाद के बाद चार बच्चों के साथ कुंए में कूदी महिला, तीन बच्चों की मौत, मां-बेटी किसी तरह से बचीं After dispute with husband woman jumped into a well with four children Burhanpur of Madhya Pradesh ANN Burhanpur News: पति से विवाद के बाद चार बच्चों के साथ कुंए में कूदी महिला, तीन बच्चों की मौत, मां-बेटी किसी तरह से बचीं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/27/1ac1b20d56bc843894cdc21eda08a6081679894179882271_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP Crime News: बुरहानपुर: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के खकनार थाना क्षेत्र में पति के साथ हुए विवाद के बाद एक महिला अपने चार बच्चों के साथ कुएं में कूद गई. बाद में महिला और उसकी सात साल की एक बेटी किसी तरह बचकर बाहर आ गए. लेकिन तीन बच्चों की कुएं में डूबने से मौत हो गई. बुरहानपुर एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि सूचना मिलते ही खकनार थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और कुए से तीन बच्चों के शव को बाहर निकाला.
कहां का है यह मामला
यह मामला बुराहनपुर के खकनार थाना क्षेत्र के ग्राम कर्दली के पास टिका बर्डी फालिया का है. वहां रविवार शाम एक मां अपने चार बच्चों के साथ कुए में कूद गई. कुएं में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई, जबकि महिला और उसकी एक बड़ी बेटी पास के खेत में बेहोशी की हालत में मिल. बताया जा रहा है कि महिला जब कुए में कूदी तो उसके 3 छोटे बच्चे तो डूब गए,लेकिन सात साल की बेटी और खुद महिला किसी तरह बाहर आ गए थे. वह पास ही एक खेत में बेहोशी की हालत में मिले. डूबने वाले बच्चों में डेढ़ साल का एक बेटा,तीन और साढ़े चार साल की दो बेटियां हैं. पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकाला. बता दें कि ग्राम टिका बर्डी में रहने वाले रमेश और उसकी पत्नी प्रमिला के बीच विवाद हुआ था. विवाद काफी मामूली बताया जा रहा है.
क्या कहना है पुलिस का
ग्रामीणों के अनुसार रमेश ने अपनी पत्नी को खेत में महुआ चुनने के लिए साथ चलने की बात कही थी. उसका इसी बात पर पत्नी के साथ विवाद हुआ था. तब गुस्से में आकर महिला अपने चार बच्चों को साथ लेकर गांव के ही एक कुए में कूद गई. इस हादसे में डेढ़ साल का बालक,तीन साल और साढ़े चार साल की बेटियां कुंए में डूब गईं. इससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं कुंए में कूदने वाली मां और उसकी सात साल की बड़ी बेटी किसी तरह बच गईं.
बुरहानपुर एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि सूचना मिलते ही खकनार थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने कुए से तीन बच्चों के शव को बाहर निकाला. महिला और उसकी एक बेटी बदहवास हालत में मिली है. फिलहाल महिला के पति से और गांव के अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर लिया है.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)