Gas Price Hike: रसोई गैस की कीमतों में 50 रुपये का इजाफा, जानिए किन शहरों में 1000 रुपये से अधिक हुई सिलेंडर की कीमत
Gas Price Hike: पेट्रोलियम कंपनियों ने पांच महीने बाद रसोई गैस की कीमतों में 50 रुपये का इजाफा कर दिया है. इन बढ़ी हुई कीमतों से देश के 12 से अधिक शहरों में एक सिलिंडर की कीमत एक हजार से अधिक हो गई है.
UP Cylinder Price Hike: आखिरकार पांच महीनों बाद, पेट्रोलियम कंपनियों (Petroleum Companies) ने रसोई गैस की कीमतों में इजाफा कर दिया. मंगलवार सुबह से रसोई गैस के सिलेंडर की कीमतों (Cylinder Prices) में कंपनियों ने 50 रुपये की बढ़ोतरी कर दी. इस इजाफे से कई शहरों में रसोई गैस के 14.2 किलोग्राम वाले सिलिंडर की कीमतें एक हजार को पार पहुंच गईं हैं. हालांकि ऐसी आशंका पहले ही जताई जा रही थी कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के बाद पेट्रोलियम कंपनियां पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के साथ रसोई गैस (Rasoi Gas) की कीमतों में इजाफा कर सकती हैं. इससे पहले पिछली बार घरेलू गैस की कीमतों में, 6 अक्टूबर 2021 को इजाफा किया गया था, बढ़े हुए कीमतों की सबसे ज्यादा मार मध्यम वर्ग पर पड़ेगी.
कीमतों में इजाफे के बाद दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की 949.50 रुपये हो गई है. वहीं देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश की राजधनी लखनऊ में यह 987.50 रुपये में मिलेगा. मीडिया में छपी एक खबर के मुताबिक, इन बढ़ी कीमतों से देश के 11 शहरों में रसोई गैस की कीमत एक हजार के पार पहुंच गई है. वहीं औसतन बड़े शहरों में यह 950 रुपये में पड़ेगा. इस बढ़ोतरी के बीच कॉमर्शियल गैस सिलिंडर की कीमतों में 9 रुपये की मामूली कटौती की गई है. इसके बाद दिल्ली में इसके एक सिलेंडर की कीमत 2012 रुपये से घटकर 2003 रुपये हो गई है.
बिहार, छत्तीसगढ़, एमपी, यूपी और झारखंड के इन शहरों में सिलिंडर हुआ हजार के पार
रसोई गैस की कीमतों में 50 रुपये के इजाफे के बाद, बिहार के कई शहरों में उपभोक्ताओं को जेब कुछ ज्यादा ही ढीली करनी पड़ेगी. बढ़ी कीमतों के बाद राजधानी पटना में रसोई गैस 1048 रुपये प्रति सिलिंडर हो गई है. वहीं भागलपुर में यह 1047.50 रुपये प्रति सिलिंडर और औरंगाबाद में इसकी कीमट 1046 रुपये प्रति सिलिंडर अदा करनी होगी. झारखंड की राजधानी रांची और दुमका में सिलिंडर के 1007 रुपये देने होंगे.
छत्तीसगढ़ के कांकेर में रसोई गैस सिलेंडर के लिए अब 1038 रुपये प्रति सिलिंडर देने होंगे, जबकि राजधानी रायपुर में 1031 रुपये प्रति सिलिंडर में रिफिल किया हुआ मिलेगा. देश का सबसे बड़ा सूबा उत्तर प्रदेश भी सिलिंडर के कीमतों में लगी इस आग से अछूता नहीं रहा है. बढ़ी कीमतों के बाद सोनभद्र में गैस सिलेंडर की कीमतें 1019 रुपये प्रति सिलिंडर हो गई है. इसके अलावा प्रयागराज में भी 14.2 किलोग्राम के नान सब्सिडी रसोई गैस सिलेंडर अब 962 से बढ़कर 1012 रुपये का हो गया है.
मध्य प्रदेश के भिंड, ग्वालियर और मुरैना में हजार पार सिलिंडर वाले श्रेणी में शामिल हो गए हैं. भिंड में अब 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलिंडर की कीमत 1031 रुपये प्रति सिलिंडर, ग्वालियर में 1033.50 रुपये और मुरैना में सिलेंडर 1035 रुपये प्रति सिलिंडर की दर से मिलेगा.
यह भी पढ़ें: