जबलपुर: लग्जरी कार कंपनी स्कोडा की कारों की बिक्री में लाखों की टैक्स चोरी करने के मामले में डीलर के खिलाफ जबलपुर की कोर्ट में अभियोजन की कार्रवाई शुरू हो गई है. राज्य आर्थिक अपराध ब्यूरो यानी ईओडब्ल्यू ने इस मामले की विवेचना पूर्ण कर शुक्रवार को विशेष कोर्ट में अभियोग पत्र पेश किया.यहां आपको बता दें कि अभी तक की जांच में 42 कारों की बिक्री कर 19 लाख 14 हजार 182 रुपये की टैक्स चोरी का खुलासा हुआ है.


भोपाल व इंदौर के डीलर भी जांच के राडार पर
जबलपुर में हुई इस कार्रवाई के बाद ईओडब्ल्यू ने भोपाल व इंदौर के डीलरों को भी जांच के राडार पर लिया हैं.अब दोनों शहरों के स्कोडा डीलरों व स्कोडा इंडिया लिमिटेड कंपनी की भूमिका की भी जांच की जा रही है. बता दें कि जबलपुर में स्कोडा शोरूम सागर आटोटेक प्राइवेट लिमिटेड के संचालक प्रतीक जैन एवं उनकी पत्नी मीनल जैन तथा कंपनी के उपाध्यक्ष अशोक ठाकुर के खिलाफ सुनियोजित षडयंत्र रचकर धोखाधड़ी का मामला 16 जुलाई 2019 को दर्ज किया गया था.


 जानें क्या था मामला
जबलपुर की सागर आटोटेक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा वर्ष 2018-19 में स्कोडा कंपनी की 42 लक्जरी कारें बेची गईं थी.इन सभी कारों की दो अलग-अलग इनवाइस तैयार की गई. ग्राहकों व परिवहन विभाग को अलग-अलग वैल्यू की इनवाइस दी गईं. परिवहन विभाग को इसलिए कम कीमत वाली इनवाइस भेजी गईं ताकि कम रोड़ टैक्स देकर टेक्स की चोरी की जा सके. 42 कारों की बिक्री कर शोरूम संचालकों ने सरकार एवं ग्राहकों से धोखाधड़ी कर 19 लाख 14 हजार 182 रुपये की टैक्स चोरी की थी. कुछ ग्राहकों ने परिवहन विभाग में टैक्स चोरी की शिकायत की थी, परंतु अधिकारियों ने कार्रवाई नहीं की. इसके बाद ईओडब्ल्यू तक शिकायत पहुंची, जिसपर स्कोडा शोरूम में छापा मारकर कार्रवाई की गई थी.

कई ग्राहकों ने की थी शिकायत
ईओडब्ल्यू एसपी देवेंद्र राजपूत के मुताबिक शहडोल निवासी निवासी शुभम अरोरा के साथ कई अन्य ग्राहकों ने इस फर्जीवाड़े की शिकायत की थी. शुभम ने स्कोडा शोरूम से लग्जरी कार खरीदी थी. शोरूम से शुभम को कार की जो इनवाइस दी गई थी, उससे अलग इनवाइस क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में भेजी गई थी. शोरूम संचालकों की इस हरकत से परिवहन विभाग को 84 हजार रुपये के राजस्व की हानि हुई थी. इसी तरह रोहित तिवारी नामक ग्राहकों ने भी शोरूम संचालकों के खिलाफ टैक्स चोरी की शिकायत की थी.


ये भी पढ़ें


UP Elections: सहनी की 'नैया' अब मांझी लगाएंगे पार! यूपी विधानसभा चुनाव में VIP-HAM के गठबंधन की है चर्चा 


UP Free Laptop Scheme 2021: आज से शुरू होगा फ्री लैपटॉप और स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम, सीएम योगी करेंगे योजना का आगाज़