Indore में अब डिजिटल तरीके से की जाएगी पौधों की देखरेख, ऐप के माध्यम से होगी पेड़ों की सुरक्षा
Indore News: देश में हर साल लाखों-करोड़ों पौधो का रोपण किया जाता है लेकिन कई बार पेड़ रोपण के बाद भी बड़े नहीं पाते हैं. अब डिजिटल तरीके इन पौधों की देखरेख की जाएगी.
Tree Planted Digitally Security: वातावरण में लगातार प्रदूषण बढ़ता जा रहा है जो कि पर्यावरण और जीवन दोनों के लिए हानिकारक है. इस वातावरण में बढ़ रहे प्रदूषण को रोकने के लिए प्रतिवर्ष देश भर में लाखों-करोड़ों पौधो का रोपण किया जाता है. हालांकि एक बार पौधा रोपण करने के बाद उन पौधों के रख रखाव और उनकी स्तिथि की किसी को कोई चिंता नहीं होती. इसके बाद लाखों करोड़ों पौधे पौधा रोपण के नाम पर आयोजित कार्यक्रमों की भेट चढ़ जाते हैं. इसी कारण इंजिनियरिंग कॉलेज के परिसर में किये गए पौधों के रोपण की सुरक्षा ओर रख रखाव डिजिटल माध्यम से एप्प के द्वारा की जाएगी.
इंदोर के श्री गोविंदराम सक्सेरिया तकनीकी विज्ञान संस्थान के परिसर में आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के दौरान ब्रह्माकुमारीज एवं जीएसआईटीएस संस्थान के द्वारा 75 पौधों का रोपण किया गया. जिसका डिजिटल युग में पौधों का रख-रखाव काल्पतरूह एवं अंकुर (वायुदूत) एप्प से किया जायेगा. देश की आज़ादी के अमृत महोत्सव पर श्री गोविंदराम सेकसरिया तकनीकी एवं विज्ञान संस्थान परिसर में ब्रह्माकुमारीज के साथ मिलकर कल्पतरूह अभियान के अंतर्गत संस्थान परिसर में 75 पौधे लगाए गए हैं. इन सभी पौधों की मॉनिटरिंग कल्पतरूह एवं शासकीय अंकुर (वायुदूत) एप्प के माध्यम से किया जाना तय किया गया है.
ब्रहमकुमारीज संस्था के अनिता दीदी के अनुसार पौधा रोपने के बाद पौधे का फोटो लेकर कल्पतरूह को भेजनी होगी. जिसके बाद पौधे को रजिस्टर्ड किया जाएगा फिर प्रतिदिन फोटो के साथ ही हर इन पौधों की स्थिति की एवं इनको रौपने वालों के लिए आध्यात्मिक संदेश के द्वारा जानकारी सार्वजनिक कर साझा की जाएगी. जिससे पौधों की देखरेख की जा सके यह प्रक्रिया इस एप्प के माध्यम से लगातार 6 महीने तक जारी रहेगी.